Reasons Brock Lesnar Should Start Feud With New Bloodline After Return: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले साल समरस्लैम (SummerSlam) के बाद से ही ब्रेक पर हैं। देखा जाए तो ब्रॉक के आने से शोज का रोमांच कई गुना बढ़ जाता है। लैसनर कंपनी में मौजूद अधिकतर बड़े सुपरस्टार्स का सामना कर चुके हैं।यही कारण है कि उन्हें वापसी के बाद किसी फ्रेश फिउड का हिस्सा बनाना चाहिए। देखा जाए तो बीस्ट की नए ब्लडलाइन के खिलाफ राइवलरी बेहतरीन साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों ब्रॉक लैसनर को WWE में वापसी के बाद नए ब्लडलाइन से फिउड करना चाहिए।3- WWE में नए ब्लडलाइन से पॉल हेमन का बदला लेने के लिए View this post on Instagram Instagram Postहॉल ऑफ फेमर पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर का WWE में इतिहास काफी लंबा रहा है। देखा जाए तो हेमन ने सालों तक लैसनर के मैनेजर के रूप में काम किया था। बता दें, ब्रॉक और पॉल के मन में एक-दूसरे के प्रति काफी सम्मान है।याद दिला दें, ब्लडलाइन ने काफी समय पहले पॉल हेमन पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें ब्रेक पर भेज दिया था। देखा जाए तो ब्रॉक लैसनर को अपने साथी पर हुआ हमला पसंद नहीं आया होगा। यही कारण है कि ब्रॉक को पॉल हेमन का बदला लेने के लिए वापसी के बाद नए ब्लडलाइन से फिउड करना चाहिए।2- WWE में ब्रॉक लैसनर का जेकब फाटू के खिलाफ मैच मजेदार साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉक लैसनर को WWE इतिहास के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। वो अपने करियर के दौरान अकेले ही कई सुपरस्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। जेकब फाटू को भी WWE में डेब्यू के बाद से ही कुछ इस तरह की ही बुकिंग दी जा रही है।बता दें, जेकब ने WWE में डेब्यू के बाद अकेले ही रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया था। पिछले हफ्ते भी फाटू ने कई सुपरस्टार्स पर जबरदस्त हमला कर दिया था। अगर ब्रॉक लैसनर वापसी के बाद नए ब्लडलाइन के साथ फिउड करते हैं तो उनका जेकब फाटू के खिलाफ मैच देखने को मिल पाएगा। इस मुकाबले के दौरान ये दोनों सुपरस्टार्स खतरनाक एक्शन दिखाते हुए इसे मजेदार बना सकते हैं।1- WWE में अभी तक नए ब्लडलाइन के सामने कोई टिक नहीं पाया है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ के नेतृत्व में नई ब्लडलाइन (टामा टोंगा, टांगा लोआ और जेकब फाटू) काफी खतरनाक फैक्शन बन चुकी है। इस फैक्शन ने अभी तक उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार का बुरा हाल किया है। देखा जाए तो इस फैक्शन का SmackDown में दबदबा बढ़ता ही जा रहा है।ब्रॉक लैसनर उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जो अकेले ही इस नए ब्लडलाइन को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं। अगर ब्रॉक का वापसी के बाद ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड होता है तो यह देखना रोचक होगा कि वो इस फैक्शन से किस प्रकार निपट पाते हैं। देखा जाए तो नए ब्लडलाइन को भी ब्रॉक जैसे दिग्गज से फिउड करने से काफी फायदा हो सकता है।