3 कारण क्यों WWE को Survivor Series 2024 में Wyatt Sick6 और फाइनल टेस्टामेंट के बीच मैच बुक करना चाहिए

WWE Survivor Series WarGames 2024 में एक मैच रोमांच बढ़ा देगा (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series WarGames 2024 में एक मैच रोमांच बढ़ा देगा (Photo: WWE.com)

Reasons to book Wyatt Sick6 vs Final Testament: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द मिज़ (The Miz) और कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) नजर आए थे। उन्होंने इस दौरान Wyatt Sick6 को लेकर बात की। यह इस समय Raw में सबसे बेहतरीन स्टोरी है और इसको फैंस खासा पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यह बेहद सही मौका होगा, अगर WWE अंकल हाउडी और उनके ग्रुप के मेंबर्स का मिज़, क्रॉस और ऑथर्स ऑफ पेन से एक मैच करवा दें। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE को Survivor Series WarGames 2024 में Wyatt Sick6 का द मिज़ तथा द फाइनल टेस्टामेंट से मैच करना चाहिए।

Ad

#3 WWE में द फाइनल टेस्टामेंट और द मिज़ vs Wyatt Sick6 की स्टोरी काफी समय से चल रही है

Ad

द मिज़ कभी आर ट्रुथ के साथ काम करते थे। उन्होंने उसके बाद अपने टैग टीम पार्टनर को धोखा दिया और फिर वह द फाइनल टेस्टामेंट के चंगुल में फंस गए। जब उन्हें लगा कि वह शायद इससे बच जाएंगे, तो उसी समय Wyatt Sick6 ने उन्हें अगवा कर लिया था। मिज़ जब वापस आए तो फाइनल टेस्टामेंट और Wyatt Sick6 के बीच में स्टोरी पिछले हफ्ते रिंग में दिखाई दी थी।

अब इस हफ्ते यह स्टोरी आगे बढ़ी, जहां मिज़ और क्रॉस ने प्रोमो कट किया, जबकि Wyatt Sick6 ने एक वीडियो टेप के जरिए अपनी बात रखी। यह स्टोरी अब इतने समय से चल रही है और बिल्ड हुई है कि उनके मैच को Survivor Series WarGames 2024 जैसे प्रीमियम लाइव इवेंट में किया जा सकता है। इससे सबका एंटरटेनमेंट होगा।

#2 द फाइनल टेस्टामेंट ने अगस्त के बाद से WWE में कोई मैच साथ नहीं लड़ा है

youtube-cover
Ad

द फाइनल टेस्टामेंट ने एक ग्रुप के रूप में सिर्फ चार ही मैच लड़े हैं। इनमें से पहला मैच WrestleMania XL की नाईट 2 में बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से हुआ था, जिसमें वह हार गए थे। उनका साथ में आखिरी मैच 19 अगस्त 2024 को हुए Raw में हुआ था, जहां पर द न्यू डे और ओडिसे जोन्स ने जीत दर्ज की थी।

अब इतने समय में एक बड़े ग्रुप का मैच ना होना कई चीजों को दर्शाता है। इससे पता चलता है कि WWE द फाइनल टेस्टामेंट ग्रुप को कितनी अहमियत दे रही है। अगर WWE चाहती है कि फैंस इस ग्रुप को लेकर अपने विचार बदले, तो उसको कैरियन क्रॉस और उनके ग्रुप की बुकिंग सुधारनी होगी।

#1 Wyatt Sick6 को WWE में अपना टेरर स्थापित करने के लिए कैरियन क्रॉस और द मिज़ को साथ में हराना जरूरी है

Wyatt Sick6 ने जब 17 जून 2024 को Raw के जरिए WWE में डेब्यू किया था, तो उन्हें एक बेहद डरावने ग्रुप के रूप में दिखाया गया था। उसके बाद से Wyatt Sick6 ने अब तक जितने भी मैच या प्रोमो किए हैं, वह सभी उस डर को सही साबित करने में कामयाब नहीं हुए हैं। अब ऐसे में अगर WWE चाहती है कि लोगों और बाकी रेसलर्स के मन में Wyatt Sick6 का डर बैठे, तो उसके लिए इस ग्रुप को अपने विरोधियों को एक साथ ही हराना होगा। यह काम तब हो सकता है, जब Wyatt Sick6 एक साथ ही द मिज़ और द फाइनल टेस्टामेंट या फिर कैरियन क्रॉस को हरा दें। अब यह एक मैच में हो सकता है और यह मैच Survivor Series WarGames 2024 में किया जा सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications