WWE Raw रिजल्ट्स: मेन इवेंट में मचा बवाल, Bash In Berlin के लिए खतरनाक मैच का ऐलान, Roman Reigns के भाई का बड़ा खुलासा

WWE Bash In Berlin 2024, Randy Orton, CM Punk, Jey Uso,
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें हुईं (Photo: Sk Wrestling Twitter)

WWE Raw Results: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रॉ (Raw) में Bash In Berlin के लिए खतरनाक मुकाबले का ऐलान हुआ। वहीं, रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई ने बड़ा खुलासा किया। साथ ही, मेन इवेंट में मचे बवाल समेत काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Raw की शुरूआत में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

- रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो देते हुए 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि गुंथर ने उनके परिवार के बारे में बात करके मैच को पर्सनल बना दिया है। रैंडी ने पिछले हफ्ते रिंग जनरल पर RKO हिट किए जाने का जिक्र किया। जल्द ही, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर वहां आ गए। उन्होंने कहा कि वो ऑर्टन को ज्यादा मौके नहीं देने वाले हैं। गुंथर ने दावा किया कि अब वाइपर उन्हें RKO नहीं दे पाएंगे और उन्होंने Bash In Berlin में दिग्गज की हालत खराब करने की धमकी दी। लुडविग काइजर ने अचानक आकर रैंडी ऑर्टन पर हमला करना चाहा। रैंडी ने उनपर अटैक करके उन्हें रिंग के बाहर किया और उनका गुंथर के साथ ब्रॉल देखने को मिला। ऑर्टन ब्रॉल के दौरान नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए और हील स्टार्स ने उनकी हालत खराब कर दी।

- Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs लुडविग काइजर मैच देखने को मिलेगा

WWE Raw में शेमस vs पीट डन

- शेमस का पीट डन के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में केल्टिक वॉरियर को अपने पूर्व दोस्त से काफी टक्कर मिली और एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। वहीं, अंत में शेमस ने डन को ब्रॉग किक देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।

विजेता: शेमस

WWE Raw में मैक्सिन डुप्री vs आईवी नाइल

- मैक्सिन डुप्री और आईवी नाइल का सिंगल्स मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में ये दोनों एक-दूसरे का बुरा हाल करती हुई दिखाई दीं। हालांकि, इससे पहले मुकाबले का नतीजा आ पाता, Wyatt Sick6 वहां आ गए। इसके बाद खतरनाक फैक्शन द्वारा आईवी, चैड गेबल और क्रीड ब्रदर्स पर हमला हो गया। वहीं, अंत में अंकल हाउडी ने चैड को सिस्टर एबीगेल लगाकर धराशाई किया।

नतीजा: मुकाबला बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ

- डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने वीडियो पैकेज के जरिए Bash In Berlin में होने वाले मैच को लेकर डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन को धमकी दी और अगले हफ्ते नए जजमेंट डे को सजा देने की बात कही

WWE Raw में सीएम पंक का सैगमेंट

- सीएम पंक ने प्रोमो देते हुए फैंस से मुलाकात की कहानी शेयर की। उन्होंने 10 सालों तक WWE यूनिवर्स को मिस करने को लेकर बात की और फ्लोरिडा में वापसी को लेकर खुशी जताई। जल्द ही, पंक ने अपने होमटाउन शिकागो में ड्रू द्वारा उनपर हुए हमले का जिक्र किया। सीएम ने मैकइंटायर को अपना फैन बताया और कहा कि वो उनसे जुड़े रहना चाहते हैं। जल्द ही, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Bash In Berlin में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रैप मैच होने का ऐलान किया। दिग्गज ने इस खतरनाक मुकाबले में ड्रू की हालत खराब करके अपनी ब्रेसलेट वापस हासिल करने का दावा किया। जल्द ही, मैकइंटायर ने आकर उनका चैलेंज स्वीकार कर लिया। स्कॉटिश वॉरियर ने यह भी कहा कि वो सीएम पंक से इसी हफ्ते अपना बदला लेना चाहते हैं। सीएम ने ब्रेसलेट के बदले में स्ट्रैप देने का ऑफर दिया। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने इंकार कर दिया और याद दिलाया कि दिग्गज ने पिछले हफ्ते उनपर अटैक करने के लिए झूठ का सहारा लिया था। इसके बाद पंक भी ड्रू को धमकी देते हुए दिखाई दिए और सैगमेंट का अंत हो गया।

- डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन ने वीडियो पैकेज के जरिए रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट पर तंज कसते हुए उन्हें हराने का दावा किया। इसके साथ ही डॉमिनिक ने डेमियन को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज किया

WWE Raw में फाइनल टेस्टामेंट vs न्यू डे और ओडिसे जोन्स (सिक्स-मैन टैग टीम मैच)

- न्यू डे और ओडिसे जोन्स का फाइनल टेस्टामेंट से आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में बेबीफेस टीम ने फाइनल टेस्टामेंट को अच्छी फाइट दी। हालांकि, न्यू डे के ज़ेवियर वुड्स नाखुश दिखाई दिए। मुकाबले के अंत में टैग जोन्स के पास था और उन्होंने अपने दुश्मनों पर जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद ओडिसे ने एकम को बॉसमैन स्लैम देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

विजेता: न्यू डे और ओडिसे जोन्स

- डेमियन प्रीस्ट ने बैकस्टेज रिया रिप्ली को कहा कि उन्हें पता है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो का चैलेंज ट्रैप है। इसके बावजूद वो डॉमिनिक की हालत खराब करने का मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं। जल्द ही, रिया ने कहा कि वो उन्हें सपोर्ट देने के लिए तैयार रहेंगी।

- एडम पीयर्स ने द मिज़ से ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच के बारे में पूछा। मिज़ ने कहा कि वो अपने दोस्त का बदला लेने के लिए यह मैच लड़ना चाहते हैं।

WWE Raw में द मिज़ vs ब्रॉन्सन रीड (नो DQ मैच)

- द मिज़ ने नो DQ मैच में केंडो स्टिक, स्टील चेयर जैसी चीज़ों का हथियार के रूप में इस्तेमाल करके ब्रॉन्सन रीड की हालत खराब करने की कोशिश की। हालांकि, मिज़ खतरनाक रेसलर पर ज्यादा देर तक दबदबा बनाए नहीं रख पाए। अंत में, ब्रॉन्सन ने पूर्व टैग टीम चैंपियन को क्लोथ्सलाइन देने के बाद टेबल पर पटका। जल्द ही, रीड ने उन्हें सुनामी देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एरीना में एंट्री की और रिंग में आकर ब्रॉन्सन रीड को ललकारा लेकिन रीड रिंग में नहीं आए।

विजेता: ब्रॉन्सन रीड

- शेमस ने बैकस्टेज पीट डन को हराने का जिक्र किया। जल्द ही, लुडविग काइजर ने वहां आकर रैंडी ऑर्टन को हराने का दावा किया और कहा कि वो इसके बाद केल्टिक वॉरियर से निपटेंगे।

- ब्रॉन ब्रेकर ने बैकस्टेज इंटरव्यू में अगले हफ्ते उनके आईसी चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट शुरू होने की बात की और अपने अगले चैलेंजर का बुरा हाल करने की धमकी दी।

WWE Raw में डेमियन प्रीस्ट vs डॉमिनिक मिस्टीरियो

- जजमेंट डे ने डेमियन प्रीस्ट के रिंग में एंट्री से पहले उनपर अटैक करना चाहा लेकिन डेमियन ने फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और कार्लिटो पर अटैक उन्हें सबक सिखाया। वहीं रिया रिप्ली रिंग में डॉमिनिक मिस्टीरियो के पास आ गईं और वो डेमियन के साथ मिलकर डॉमिनिक पर अटैक करती हुई दिखाई दीं। थोड़ी देर बाद लिव मॉर्गन ने आकर रिया पर स्टील चेयर से अटैक कर दिया। इसके बाद जजमेंट डे ने पूरी तरह दबदबा बना लिया और उन्होंने प्रीस्ट और रिप्ली पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।

WWE Raw में अनहोली यूनियन vs डैमेज कंट्रोल vs शेना बैज़लर और ज़ोई स्टार्क (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रेट मैच)

- शेना बैज़लर ने डैमेज कंट्रोल के कायरी सेन के साथ मिलकर मुकाबले की शुरूआत की। इस मुकाबले में काफी बवाल हुआ और तीनों टीमों ने मैच जीतने के लिए अपना भरपूर प्रयास किया। इस मुकाबले के अंतिम पलों में जब शेना बैज़लर ने कायरी सेन पर किराफुदा लॉक लगा रखा था तो आईला डौन ने उन्हें बैकस्टैबर दे दिया। जल्द ही, एल्बा फायर ने बैज़लर को स्वॉटन बॉम्ब देकर मैच जीतते हुए टैग टीम चैंपियंस के रूप में अपना रन जारी रखा।

विजेता: अनहोली यूनियन

- जे उसो ने अगले हफ्ते शुरू होने वाले आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का ऐलान किया। जे ने यह भी खुलासा किया कि सैमी ज़ेन इस वक्त अपने घर पर आराम कर रहे हैं और वो कुछ वक्त के लिए रिंग से दूर रहने वाले हैं।

WWE Raw के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन vs लुडविग काइजर

- लुडविग काइजर को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिला और मेन इवेंट में हुए इस मुकाबले में जमकर बवाल हुआ। लुडविग मुकाबले में दिग्गज को फाइट देने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, गुंथर के वहां आने से रैंडी का ध्यान भटका और इस वजह से हील सुपरस्टार को उन्हें डॉमिनेट करने का मौका मिल गया। थोड़ी देर बाद ऑर्टन ने मैच में अपनी वापसी की और वो अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। वहीं, मैच के अंतिम पलों में एपेक्स प्रिडेटर ने टॉप रोप से लुडविग काइजर को सुपरप्लेक्स दिया। इसके बाद उन्होंने लुडविग को डीडीटी दिया। हालांकि, इससे पहले दिग्गज अपने प्रतिद्वंदी को RKO हिट कर पाते, हील सुपरस्टार ने उन्हें रोलअप के जरिए पिन करने की कोशिश की। जल्द ही, रैंडी ऑर्टन ने लुडविग को RKO देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद रैंडी का गुंथर के साथ ब्रॉल देखने को मिला और इस दौरान दिग्गज का पलड़ा भारी रहा।

विजेता: रैंडी ऑर्टन

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now