3 चीजें जिनसे इशारों-इशारों में संकेत मिलते हैं कि Cody Rhodes वापसी पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार सकते हैं

WWE में कोडी रोड्स के लिए टाइटल हारना करियर के लिए सही हो सकता है (Photo: WWE.com)
WWE में कोडी रोड्स का टाइटल हारना शॉकिंग हो सकता है (Photo: WWE.com)

Hints Cody Rhodes May Lose Championship Return: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के लिए Saturday Night's Main Event खट्टे-मीठे अनुभव लेकर आया। वह केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन करने में सफल रहे लेकिन उनपर द प्राइजफाइटर ने हमला कर दिया था। इसके चलते उनकी हालत खराब हो गई थी और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया था। अब इस आर्टिकल में आइए जानते हैं वह तीन चीजें जिनसे इशारों-इशारों में संकेत मिलते हैं कि कोडी रोड्स वापसी पर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार सकते हैं।

Ad

#3 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पूरी तरह फिट ना होने के कारण टाइटल हार सकते हैं

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स खुद को एक फाइटिंग चैंपियन मानते हैं और यही वजह है कि 2022 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए Hell in a Cell मैच में वह एक टॉर्न पेक्टोरल मसल के साथ काम कर रहे थे। अब इस समय की बात और है और भले ही Raw में यह बताया गया हो कि रोड्स की हालत ठीक है लेकिन फिर भी किसी भी चोट का असर बड़ा होता है। ऐसे में मुमकिन है कि जब भी केविन से उनका अगला मैच हो तो वह पूरी तरह फिट ना होने के चलते अपना टाइटल हार बैठें। वैसे यह एक सही तरीका होगा, जिससे उन्हें कमजोर दिखाए बिना रोड्स से टाइटल लिया जा सकता है।

#2 कोडी रोड्स को WWE फैंस का पूरा प्यार और समर्थन नहीं मिल रहा है

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स ने जब WrestleMania XL के सफर में फिनिश द स्टोरी वाली थीम पकड़ी थी, तो फैंस का पूरा प्यार और समर्थन उनके साथ था। अब महज आठ महीने में वह खत्म होता दिख रहा है। Saturday Night's Main Event 2024 में जब रोड्स को स्ट्रेचर पर ले जा रहे थे, तो फैंस कह रहे थे कि वह इसके काबिल हैं। यही नहीं केविन की एक झड़प ट्रिपल एच से भी हो गई थी। यह बात बताने के लिए काफी है कि रोड्स को लेकर अलग-अलग जगह कैसा माहौल है। ट्रिपल एच जहां अपने चैंपियन की सेहत को लेकर चिंतित थे तो वहीं फैंस उनके इस हाल पर खुश थे।

#1 केविन ओवेंस को WWE में कोडी रोड्स से ज्यादा मोमेंटम मिला हुआ है

youtube-cover

केविन ओवेंस के पास बेबीफेस और हील किरदार करने का अनुभव है। वह रोमन रेंस, उनकी ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ के ग्रुप से नफरत करते हैं। कोडी रोड्स जहां रोमन रेंस के साथ टीम बना चुके हैं, वहीं ओवेंस के काम ने उन्हें फायदा दिया है। अब अगर वह अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन जाते हैं तो रोमन रेंस और सोलो सिकोआ अपने ट्राइबल कॉम्बैट मैच के बाद वह जीतने के लिए ओवेंस से स्टोरी कर सकते हैं। इससे सबको फायदा होगा जो बड़ी और जरूरी बात है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications