Cody Rhodes Unexpectedly Stretchered Out: WWE Saturday Night's Main Event का सफल समापन हो गया है। मेन इवेंट में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड की। दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिला। अंत में कोडी ने शानदार अंदाज में टाइटल को रिटेन किया। खैर शो ऑफ-एयर होने के बाद एक अनोखी चीज देखने को मिली। रोड्स के ऊपर केविन ने हमला किया। आलम ये रहा कि स्ट्रेचर के जरिए कोडी को बैकस्टेज ले जाया गया। ये देखकर जरूर फैंस की चिंता बढ़ गई होगी।
मैच के दौरान कोडी रोड्स के एंकल में दिक्कत नज़र आ रही थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने एक्शन से सभी का दिल जीता। मुकाबला इतना तगड़ा था कि दो रेफरी भी घायल हो गए। एक समय तो ऐसा लगा कि केविन ओवेंस नए चैंपियन बन जाएंगे लेकिन ये नहीं हो पाया। रोड्स ने मैच के अंतिम पलों में अपनी अच्छी इनर्जी दिखाई। उन्होंने केविन को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। ये चीज उनके लिए अच्छी साबित हुई। केविन ने मुकाबले की शुरूआत में जो ऊर्जा दिखाई थी उसे वो बरकरार नहीं रख पाए।
खैर शो ऑफ-एयर होने के बाद भी केविन ओवेंस का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने कोडी की जीत की खुशी गम में बदल दी। केविन ने कोडी के ऊपर अटैक किया। ये इतना जबरदस्त था कि रोड्स को स्ट्रेचर से ले जाया गया। इस दौरान फैंस ने कोडी के चैंट्स लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया।
क्या WWE रिंग में जारी रहेगी कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी?
Saturday Night's Main Event के बाद जिस तरह केविन ओवेंस ने कोडी रोड्स के ऊपर अटैक किया, उसे देखकर लग रहा है कि दोनों की राइवलरी खत्म नहीं हुई है। इनकी फ्यूड में आगे बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। रैंडी ऑर्टन की अभी तक वापसी नहीं हुई है। उन्हें भी केविन से बदला लेना है। SmackDown का अगले हफ्ते का एपिसोड बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। कोडी और केविन के बीच आगे क्या होगा ये देखने को मिल जाएगा। वैसे केविन काफी गुस्से में लग रहे हैं और वो कोडी के खिलाफ कुछ बड़ा कदम उठा सकते हैं।