3 स्टार्स जो WWE Survivor Series WarGames में टीम Roman Reigns की हार का कारण बन सकते हैं

WWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस की हार को कौन करवाने में मदद करता सकता है (Photo: WWE.com)
WWE Survivor Series WarGames 2024 में रोमन रेंस की हार को कौन करवाने में मदद करता सकता है (Photo: WWE.com)

Possible Superstars costing Roman Reigns match: WWE सर्वाइवर सीरीज वारगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) और उनकी ब्लडलाइन एवं सीएम पंक का मुकाबला सोलो सिकोआ के ग्रुप से होने वाला है। इस मैच से कई रेसलर्स की स्टोरी जुड़ी हुई है, क्योंकि कुछ ने इस मैच का हिस्सा बनने से इनकार किया था तो वहीं कुछ इसका हिस्सा हालिया SmackDown एपिसोड तक नहीं थे। वह WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस को नुकसान पहुंचाना चाहेंगे, क्योंकि असली ट्राइबल चीफ की कई लोगों से लड़ाइयां रही हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE Survivor Series WarGames में रोमन रेंस के टीम की हार का कारण बन सकते हैं।

Ad

#3 सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस के ग्रुप के हार का कारण बन सकते हैं

Ad

सैथ रॉलिंस को पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड के दौरान जे उसो, जिमी उसो और सैमी ज़ेन ने रोमन रेंस के साथ अपनी दुश्मनी भुलाकर साथ आने के लिए कहा था। इसके जवाब में रॉलिंस ने कहा था कि वह असली ट्राइबल चीफ जैसे अत्याचारी के साथ नहीं आ सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन दोनों ने डीन एम्ब्रोज के साथ मिलकर Survivor Series 2012 में मेन रोस्टर एंट्री की थी।

रॉलिंस पिछले Raw एपिसोड में ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ अपना मैच सोलो सिकोआ के चलते हार गए थे तो ऐसे में यह उम्मीद थी कि वह ही असली ट्राइबल चीफ के टीम के आखिरी मेंबर होंगे। अब जब सीएम पंक ने उस पांचवें मेंबर के रूप में जगह ले ली है और रॉलिंस की स्टोरी अधर में लटक गई है तो वह इसका गुस्सा निकालने के लिए रोमन रेंस के ग्रुप की हार का कारण बन सकते हैं।

#2 पॉल हेमन के धोखे के चलते रोमन रेंस WWE Survivor Series WarGames 2024 में हार सकते हैं

Ad

पॉल हेमन पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में 28 जून 2024 वाले शो के बाद पहली बार नजर आए थे। उन्होंने सीएम पंक को रोमन रेंस की टीम का आखिरी मेंबर बताया लेकिन द वाइजमैन का वापस आना थोड़ा चौंकाने वाला है। उनके काम ने यह संकेत भी दिए हैं कि वह शायद रोमन रेंस को धोखा दे सकते हैं।

पॉल के लिए धोखा देना कोई नई बात नहीं है क्योंकि Money in the Bank 2013 में वह सेकेंड सिटी सेंट को भी धोखा दे चुके हैं। ऐसे में यह संभव है कि वह फिर से ऐसा करें और इस बार उनके काम के चलते रोमन रेंस हार सकते हैं।

#1 द रॉक वापसी करते हुए WWE दिग्गज रोमन रेंस के हार को कंफर्म कर सकते हैं

Ad

द रॉक WWE Bad Blood 2024 के आखिरी पलों में वापस आए थे। उन्होंने रोमन रेंस और कोडी रोड्स की तरफ इशारा किया था और तब से वह टीवी से गायब हैं। द फाइनल बॉस ने हाल में अपनी फिल्म के सीक्वेल की शूटिंग शुरू कर दी थी। रोमन रेंस के साथ सीएम पंक हैं, जिनकी वापसी ने पिछले साल के इवेंट को यादगार बना दिया था।

ऐसा ही कुछ इस साल द रॉक की वापसी से हो सकता है। रॉक ने रोमन रेंस को WrestleMania XL के बिल्डअप में अपना ट्राइबल चीफ एक्नॉलेज किया था। यह संभव है कि सोलो सिकोआ के काम से प्रभावित होकर वह ट्राइबल चीफ के साथ आ जाएं और इसकी वजह से ना सिर्फ Survivor Series WarGames 2024 का शानदार अंत हो सकता है बल्कि इसके कारण रोमन रेंस और उनका ग्रुप हार सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications