3 बड़े कदम जो Roman Reigns WWE Bad Blood में हार मिलने की स्थिति में उठा सकते हैं

WWE Bad Blood, Roman Reigns, Cody Rhodes, Solo Sikoa, Jacob Fatu,
WWE Bad Blood में रोमन रेंस की हार होगी? (Photo: WWE.com)

Steps Roman Reigns Can Take After Loss: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE Bad Blood के जरिए कई महीनों बाद मैच लड़ने वाले हैं। रोचक चीज़ यह है कि रोमन को इस इवेंट में पुराने दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ मिलकर सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करना है। देखा जाए तो मुकाबले में हील स्टार्स के कॉर्नर में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि रेंस की टीम के यह मैच हारने का खतरा होगा। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कदम का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE Bad Blood में मिली हार के बाद उठा सकते हैं।

3- रोमन रेंस WWE Bad Blood के बाद सोलो सिकोआ या जेकब फाटू को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं

यह बात तो पक्की है कि रोमन रेंस Bad Blood में हार मिलने की स्थिति में शांत नहीं बैठेंगे। वो इसके बाद भी ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी जारी रख सकते हैं। यही नहीं, रोमन अपना बदला लेने के लिए Bad Blood के बाद सोलो सिकोआ या जेकब फाटू में से किसी एक सुपरस्टार को सिंगल्स मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

इसके बाद इस संभावित मुकाबले को Crown Jewel के लिए ऑफिशियल किया जा सकता है। देखा जाए तो रोमन रेंस का सिंगल्स मैच में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। यही कारण है कि अगर यह मुकाबला बुक होता है तो वो इस मैच में अपने प्रतिद्वंदी की हालत खराब करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर सकते हैं।

2- रोमन रेंस WWE Bad Blood में मिली हार का जिम्मेदार कोडी रोड्स को ठहराते हुए उनपर अटैक कर सकते हैं

रोमन रेंस और कोडी रोड्स पहली बार टीम के रूप में मैच लड़ने वाले हैं। यही नहीं, ये दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। इस वजह से संभव है कि रोमन-कोडी को Bad Blood में मैच में टीम के रूप में काम करने में परेशानी आ सकती है और यह चीज़ इन दोनों सुपरस्टार्स के हारने का कारण बन सकती है।

इस स्थिति में असली ट्राइबल चीफ हार का जिम्मेदार अमेरिकन नाईटमेयर को ठहराते हुए उनपर अटैक कर सकते हैं। ऐसा होने पर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर दुश्मनी की शुरूआत हो जाएगी। संभव है रोमन रेंस इसके बाद कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के पीछे भी जा सकते हैं।

1- रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन की वापसी कराके उन्हें पुराने ब्लडलाइन को एक करने का काम दे सकते हैं

हिकुलियो काफी समय से ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन में शामिल होने के लिए अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। संभव है कि सोलो सिकोआ Bad Blood में ही हिकुलियो का डेब्यू कराके उनकी मदद से रोमन रेंस और कोडी रोड्स को टैग टीम मैच में हरा सकते हैं। इस स्थिति में नई ब्लडलाइन और भी मजबूत हो जाएगी।

अगर ऐसा होता है तो रेंस आखिरकार पॉल हेमन की टीवी पर वापसी कराने का फैसला कर सकते हैं। इसके बाद असली ट्राइबल चीफ, हेमन को पुराने ब्लडलाइन को एक करने का काम सौंप सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना मजेदार होगा कि पॉल किस प्रकार ब्लडलाइन छोड़कर गए जे उसो और सैमी ज़ेन को फैक्शन में वापस ला पाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now