Superstars Can Eliminate The Rock: द रॉक (The Rock) के Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड के जरिए WWE में वापसी करने की अफवाहें हैं। ऐसा लग रहा है कि रॉक रिटर्न के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। संभव है कि कोडी शायद फाइनल बॉस को सीधे टाइटल मैच देने के लिए तैयार ना हो। इसके बाद दिग्गज अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री करने की कोशिश में मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का फैसला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो द रॉक के मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने पर उन्हें एलिमिनेट कर सकते हैं।
3- क्या सीएम पंक WWE Royal Rumble 2025 में करेंगे द रॉक को एलिमिनेट करने का कारनामा?
सीएम पंक इस साल Royal Rumble मैच के रनर अप रहे थे। पंक 2025 में एक बार फिर इस मुकाबले में उतरकर अपने करियर में पहली बार मेंस Royal Rumble विजेता बनने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, अगर द रॉक इस मुकाबले में उतरते हैं तो सीएम के सामने बड़ी चुनौती आ जाएगी।
बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। संभव है कि सीएम मेंस Royal Rumble 2025 मैच में द रॉक की एंट्री होने के बाद उनपर फोकस कर सकते हैं। इसके बाद बेस्ट इन द वर्ल्ड किसी तरह रॉक को एलिमिनेट करते हुए उन्हें हक्का-बक्का कर सकते हैं।
2- क्या जॉन सीना WWE WrestleMania XL का द रॉक से बदला ले पाएंगे?
जॉन सीना के 2025 में WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है और वो फुल टाइमर के रूप में काम करने वाले हैं। इस वजह से जॉन के मेंस Royal Rumble मैच में कम्पीट करने की संभावना काफी ज्यादा है। देखा जाए तो सीना WWE में द रॉक के महान प्रतिद्वंदियों में से एक रह चुके हैं।
इन दोनों सुपरस्टार्स का आखिरी बार कंफ्रंटेशन WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के दौरान हुआ था। उस वक्त द रॉक ने जॉन सीना को रॉक बॉटम देकर धराशाई कर दिया था। संभव है कि अगले साल मेंस Royal Rumble मैच में एक बार फिर रॉक और सीना का आमना-सामना कराया जा सकता है। इस स्थिति में जॉन मुकाबले से फाइनल बॉस को एलिमिनेट करके अपना बदला ले सकते हैं।
1- क्या WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच के जरिए द रॉक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी की होगी शुरुआत?
द रॉक और रोमन रेंस WrestleMania XL तक टीम के रूप में काम कर रहे थे। हालांकि, रॉक मौजूदा समय में शायद रोमन के खिलाफ हो चुके हैं। फाइनल बॉस ने Bad Blood में वापसी के बाद रेंस को इशारे के जरिए चेतावनी भी दी थी। संभव है कि मेंस Royal Rumble 2025 मैच के दौरान इन दोनों कजिन के बीच आखिरकार दुश्मनी की शुरूआत की जा सकती है।
रोमन रेंस और द रॉक इस मुकाबले के दौरान आमना-सामना होने पर एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दे सकते हैं। देखा जाए तो रॉक के पास मैच प्रैक्टिस की कमी है। संभव है कि रोमन रेंस Royal Rumble 2025 मैच के दौरान इसका फायदा उठाकर फाइनल बॉस को एलिमिनेट कर सकते हैं।