3 सुपरस्टार्स जो The Rock के WWE WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं बनने पर Cody Rhodes से मैच लड़ सकते हैं

द रॉक का WWE WrestleMania 41 में ना आना कई मैचों को मौका दे सकता है (Photos: WWE.com)
द रॉक का WWE WrestleMania 41 में ना आना फैंस को पसंद नहीं आएगा (Photos: WWE.com)

Stars Can Face Cody Rhodes WrestleMania 41 Rock's Absence: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) से रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के सफर में द रॉक नजर आए थे। उनकी स्टोरी इस दौरान मुख्य रूप से कोडी रोड्स से हुई थी। उन्होंने 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में कहा था कि वह इस समय तो ब्रेक पर जा रहे हैं, लेकिन वापसी करने पर उनका प्रयास द अमेरिकन नाइटमेयर से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने का होगा। द पीपल्स चैंपियन का शेड्यूल बेहद व्यस्त रहता है। अगर वह इस साल की तरह अगले साल उपलब्ध नहीं हो पाए तो उस स्थिति में आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो उनके WWE WrestleMania 41 का हिस्सा नहीं बनने पर कोडी रोड्स से मैच लड़ सकते हैं।

Ad

#3 रैंडी ऑर्टन से WWE WrestleMania 41 में मैच लड़कर फैंस को एंटरटेन कर सकते हैं कोडी रोड्स

Ad

रैंडी ऑर्टन पर केविन ओवेंस ने 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown एपिसोड में हमला कर दिया था। इसके चलते वह रिंग से दूर हैं। रैंडी और कोडी रोड्स एक समय पर द लिगेसी नाम के ग्रुप के मेंबर थे। 2024 में दोनों ने साथ में एक बेबीफेस के रूप में काम किया है। रैंडी ऑर्टन, केविन के पाइलड्राइवर के कारण हुए नुकसान का गुस्सा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन पर निकाल सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी यह स्थिति द प्राइजफाइटर और द अमेरिकन नाइटमेयर के बीच चल रहे विवाद के चलते हुई है। इसके चलते द वाइपर द्वारा पूर्व टैग टीम चैंपियन पर हमला किया जा सकता है और वह द रॉक की जगह कोडी रोड्स से WrestleMania 41 में एक मैच कर सकते हैं।

#2 जॉन सीना भी WWE WrestleMania 41 में द रॉक की जगह कोडी रोड्स के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं

youtube-cover
Ad

जॉन सीना 2025 में आखिरी बार WWE रिंग का हिस्सा होंगे। वह इस समय तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। यह रिकॉर्ड रिक फ्लेयर के बराबर है और सीनेशन लीडर इसको बदलना चाहेंगे। ऐसे में वह मेंस Royal Rumble 2025 मैच या Elimination Chamber जीतकर कोडी रोड्स को चैलेंज कर सकते हैं। इस तरह से सीना के रूप में रोड्स के पास एक बड़ा विरोधी होगा। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के हाथों मैच लड़कर और शायद हारकर भी रोड्स खुद को फैंस के बीच और बड़ा बना लेंगे।

#1 रोमन रेंस WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीतने के लिए मुकाबला कर सकते हैं

WrestleMania 38 में WWE वापसी करने वाले कोडी रोड्स, रोमन रेंस के साथ एक मैच अगले साल WrestleMania 41 में कर सकते हैं। WrestleMania 39 में वह असली ट्राइबल चीफ से टाइटल नहीं जीत पाए थे लेकिन इस साल WrestleMania XL में वह असली ब्लडलाइन लीडर को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे। Bad Blood 2024 में टैग टीम मैच से पहले वीडियो पैकेज में रोमन ने कहा था कि जैसे ही उनकी ब्लडलाइन के साथ स्टोरी खत्म होगी वह रोड्स से उनका टाइटल लेने का प्रयास करेंगे। रॉक के नहीं आने पर रोमन और कोडी के बीच मैच कराना सही होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications