3 सुपरस्टार्स जिन्हें चोट के कारण मजबूरन कम उम्र में WWE करियर का अंत करना पड़ा

Ujjaval
कुछ WWE स्टार्स के करियर चोट के कारण छोटे रह गए (Photo: WWE.com)
कुछ WWE स्टार्स के करियर चोट के कारण छोटे रह गए (Photo: WWE.com)

Superstars Ended Career Young Age Due to Injury: WWE में सुपरस्टार्स लगातार रिंग में आकर फैंस का मनोरंजन करने की कोशिश करते हैं। इसी बीच वो अपने शरीर को जोखिम पर लगाते हैं। कुछ स्टार्स इसी बीच चोटिल भी हो जाते हैं और फिर ठीक होकर दोबारा रिंग में वापसी करते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी रेसलर्स हैं, जो गंभीर चोट का शिकार हो गए और उन्हें अपने रेसलिंग करियर को रोकना पड़ा। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें चोट के कारण मजबूरन कम उम्र में अपने WWE करियर का अंत करना पड़ा।

Ad

3- जेसन जॉर्डन अपने WWE पुश के दौरान ही गंभीर चोट का शिकार हो गए थे

youtube-cover
Ad

जेसन जॉर्डन ने WWE में टैग टीम स्टार के रूप में करियर की शुरुआत की थी और चैड गेबल के साथ वो अमेरिकन अल्फा के तौर पर नज़र आते थे। बाद में उन्हें अलग किया गया और जॉर्डन को बड़ा पुश मिला। वो सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस के साथ काम करते हुए नज़र आए और ऑन-स्क्रीन कर्ट एंगल के बेटे का किरदार निभाने के कारण लगा कि उन्हें सफलता मिलेगी लेकिन चोट ने उनके लिए चीज़ें खराब कर दी।

जेसन जॉर्डन को 2018 में गर्दन में चोट लगी और इसी वजह से वो एक्शन से दूर हो गए। बाद में खबरें आई कि उनकी चोट काफी गंभीर है। इसी वजह से वो शायद कभी रिंग में वापस नहीं आ पाएंगे। बड़ी बात यह थी कि जॉर्डन का रेसलिंग करियर सिर्फ 29 साल की उम्र में थम गया। जॉर्डन ने इसके बाद बैकस्टेज रोल में काम करना शुरू किया और वो अभी Raw और SmackDown के लीड प्रोड्यूसर हैं।

2- टायसन किड का WWE करियर 2015 में थम गया

youtube-cover
Ad

टायसन किड ने 2006 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इसके बाद उन्होंने टैग टीम डिवीजन में रहते हुए काफी नाम कमाया। वो 3 बार टैग टीम चैंपियन बनने में सफल रहे और उनका करियर बढ़िया तरह से आगे जा रहा था लेकिन अचानक इसका अंत हो गया। Raw के बाद एक डार्क मैच के दौरान उनका सामना समोआ जो से हुआ। इस मैच के दौरान जो के मसल बस्टर द्वारा टायसन की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई।

टायसन किड इसके बाद एक्शन से पूरी तरह दूर हो गए और अभी तक उनकी रिंग में वापसी नहीं हुई है, जो एक हैरान करने वाली चीज़ है। उन्होंने खुद बताया है कि वो रिंग में वापसी नहीं करेंगे। टायसन उस समय सिर्फ 35 साल के थे और फैंस की नज़रों में बतौर सिंगल्स स्टार सामने आना शुरू ही हुए थे। उनका करियर काफी जल्द खत्म हो गया लेकिन इसके बावजूद वो कंपनी के साथ ही बने रहे। उन्होंने प्रोड्यूसर के रूप में काम करना शुरू किया और वो अब WWE का अहम हिस्सा हैं।

1- कोरी ग्रेव्स ने WWE में खतरनाक कंकशन के बाद रिटायरमेंट ले लिया

youtube-cover
Ad

कोरी ग्रेव्स WWE में अपनी जबरदस्त कमेंट्री के कारण जाने जाते हैं लेकिन काफी कम लोगों को पता होगा कि वो पहले एक रेसलर थे। ग्रेव्स ने NXT में रहते हुए काफी अच्छा काम किया और वो नेविल के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियन बनने में भी सफल हुए थे। हालांकि, 2014 में उन्हें कुछ कंकशन हुए और इसी वजह से उन्होंने बाद में आधिकारिक तौर पर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ग्रेव्स का रेसलिंग करियर उड़ान भरने की तैयारी में था लेकिन फिर इसपर अचानक ब्रेक लग गया।

बड़ी बात यह थी कि कोरी ग्रेव्स उस समय सिर्फ 30 साल के ही थे और ऐसे में अगर वो लगातार कंकशन का शिकार नहीं होते, तो जरूर रेसलिंग में ज्यादा सफलता हासिल कर पाते। बाद में ग्रेव्स ने कमेंट्री में हाथ आजमाया और यह फैसला उनके लिए एकदम सही रहा क्योंकि वो मौजूदा समय में WWE का अहम हिस्सा बन गए हैं। फैंस को उनका कमेंट्री करने का अंदाज पसंद आता है।

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications