Stars Can Interfere Cody Rhodes vs Kevin Owens: WWE सैटरडे नाईट्स मेन इवेंट (Saturday Night's Main Event) के आयोजन में कुछ दिन बचे हुए हैं और फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित हैं। बता दें कि इस इवेंट में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। इस मैच में जबरदस्त तरीके से बवाल मचने की पूरी उम्मीद है और यहां कुछ दखल भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं।
3- WWE Saturday Night's Main Event में कार्मेलो हेज निभाएंगे बड़ा किरदार?
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की स्टोरीलाइन में कार्मेलो हेज का बड़ा किरदार रहा है। रोड्स और हेज के बीच SmackDown के एक एपिसोड में धक्का-मुक्की देखने को मिली थी। पिछले SmackDown में दोनों आमने-सामने भी आए। इस मैच में कोडी ने बड़ी जीत अपने नाम की थी। मैच से पहले कार्मेलो ने बताया था कि केविन ओवेंस असल में सही हैं और कोडी रोड्स की ही गलती है।
कार्मेलो हेज अपनी हार का बदला लेना चाहेंगे और उन्हें केविन सही भी लगते हैं। इसी वजह से वो Saturday Night's Main Event शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच के दौरान आ सकते हैं। वो आकर केविन की मदद कर सकते हैं और अमेरिकन नाईटमेयर पर हमला कर सकते हैं। इसी चीज का फायदा केविन को मिल सकता है और वो चैंपियन बन सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो यह 2024 के सबसे बड़े सरप्राइज में से एक रहेगा।
2- WWE में वापसी करके रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस की हार का कारण बन सकते हैं
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस दोनों के बीच काफी अनबन रही है। रैंडी और केविन पहले अच्छे दोस्त थे लेकिन अब बड़े दुश्मन बन चुके हैं। केविन ने रैंडी पर हमला करके उन्हें धोखा दे दिया था और प्राइजफाइटर के हमले के कारण ही वाइपर एक्शन से दूर हैं। कोडी रोड्स भी इसी चीज का बदला ओवेंस से लेना चाहते हैं। मैच में केविन जीत दर्ज करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
Saturday Night's Main Main Event में मैच के दौरान ओवेंस अपना खतरनाक रूप दिखा सकते हैं और इसी स्थिति में रैंडी ऑर्टन की वापसी देखने को मिल सकती है। वो अंतिम मोमेंट में आकर मैच में दखल दे सकते हैं। इससे केविन का ध्यान भटक सकता है और कोडी रोड्स इसी चीज का फायदा उठाकर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन रख सकते हैं। केविन और रैंडी के बीच यहां से दुश्मनी आगे बढ़ सकती है और कोडी अपनी अलग राह पर जा सकते हैं।
1- WWE दिग्गज द रॉक वापस आकर फैंस को दे सकते हैं सरप्राइज
द रॉक और कोडी रोड्स के बीच बड़ी दुश्मनी रही है। फैंस दोनों ही रेसलर्स के बीच मैच देखना चाहते हैं और रॉक ने इसके दो मौकों पर संकेत भी दिए हैं। ग्रेट वन ने बताया था कि वो जब वापस आएंगे, तो कोडी रोड्स को निशाना बनाएंगे। Bad Blood 2024 में भी रॉक ने वापस आकर रोड्स के खिलाफ लड़ने के संकेत दिए थे। ऐसे में अमेरिकन नाईटमेयर के सामने रॉक नाम का बड़ा खतरा है।
द रॉक की नेटफ्लिक्स पर Raw के पहले एपिसोड में वापसी करने की अफवाह है। हालांकि, ग्रेट वन इसके पहले आकर फैंस को चौंका सकते हैं। Saturday Night's Main Event काफी सालों बाद वापस आ रहा है और इसे WWE धमाकेदार बनाना चाहेगा। ऐसे में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के मैच में रॉक दखल दे सकते हैं। वो आकर कोडी रोड्स पर हमला कर सकते हैं और उनके साथ दुश्मनी आगे बढ़ा सकते हैं। इसी के चलते मैच का DQ से अंत हो सकता है।