Superstars Triple H May Push: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) के बाद के रॉ (Raw) और SmackDown के एपिसोड हो चुके हैं। अब वह समय है, जब ट्रिपल एच द्वारा कुछ ऐसे रेसलर्स को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा, जिन्हें इसकी जरूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जिन्हें ट्रिपल एच द्वारा WWE WrestleMania 41 के बाद पुश किया जा सकता है।
#3 WWE WrestleMania 41 के बाद वापसी करने वाले रूसेव को ट्रिपल एच द्वारा पुश मिल सकता है
रूसेव का थीम सॉन्ग जब WWE Raw के हालिया एपिसोड में बजा था, तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। वहीं रूसेव डे को जिस तरह से दोबारा से याद किया गया, उसको देखते हुए ट्रिपल एच शायद बिना कोई सवाल किए ही पूर्व AEW सुपरस्टार को पुश दे सकते हैं। उन्होंने WWE के अंदर पहले भी धमाल किया है, और अब वापसी के बाद यह संभव है कि उनको बड़े और बेहतर स्टोरी का हिस्सा बनाया जाए। फैंस को मालूम है कि पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के पास हुनर है।
#2 पेंटा को WWE दिग्गज ट्रिपल एच द्वारा WrestleMania 41 के बाद पुश दिया जाना चाहिए
पेंटा ने 13 जनवरी 2025 को हुए Raw एपिसोड के जरिए WWE में डेब्यू किया था। अब इस समय वह WrestleMania 41 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास कर चुके हैं। हालांकि जनवरी से लेकर अबतक के सफर में ना सिर्फ फैंस बल्कि खुद ट्रिपल एच भी यह बात समझ चुके हैं कि पेंटा कितने टैलेंटेड हैं। अब ऐसे में उनके अद्भुत काम और उनके हुनर को द गेम पुश कर सकते हैं। वह ऐसा उनके भाई रे फीनिक्स के साथ एक टैग टीम बनाकर करें, या फिर सिंगल्स रन में, दोनों ही स्थितियों में धमाल मचेगा, जो कि बेहद खास है।
#1 कैरियन क्रॉस को WWE दिग्गज ट्रिपल एच पुश कर सकते हैं
कैरियन क्रॉस का काम थोड़ा सा अलग होता है। वह अक्सर ही ऐसा अंदाज दिखाते हैं, जिसके चलते उनके अगले कदम को लेकर उत्सुकता बनी रहती है। अब आखिरी Raw एपिसोड में उन्हें एजे स्टाइल्स ने यह सुझाव दिया कि अगर उन्हें बहुत मुश्किल पेश आ रही है तो वह इसका कोई समाधान करें। उस समय क्रॉस ने जिस तरह का इशारा किया, उससे ऐसा लगता है जैसे उन्हें आनेवाले समय में पुश किया जा सकता है। अब देखना होगा कि ट्रिपल एच क्या ऐसा करेंगे, या नहीं।