Stars Triple H Can Turn Into Megastars 2025: साल 2024 WWE के लिए शानदार रहा। कई बड़ी चीजें देखने को मिलीं। ट्रिपल एच (Triple H) ने ये साल कंपनी के लिए गेम-चेंजर में बदल दिया। नए चैंपियन मिले, कुछ बड़े डेब्यू हुए और ऐसे इवेंट हुए जिन्होंने रिकॉर्ड तोड़े। टैलेंटेड स्टार्स को जिस तरह द गेम ने बुक किया उससे कुछ शानदार कहानियां बनीं। 2025 के ऊपर अब सभी की नज़रें टिकी हैं। वहां पर कुछ उभरते स्टार्स को तगड़ा पुश दिया जा सकता है। इस आर्टिकल में हम उन तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच अगले साल मेगास्टार में बदल सकते हैं।
#3 WWE में ट्रिपल एच उठा सकते हैं जेकब फाटू को लेकर बड़ा कदम
2024 में अभी तक सबसे अच्छा डेब्यू जेकब फाटू का रहा है। उन्होंने आते ही रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस जैसे बड़े स्टार्स के ऊपर अटैक किया। फाटू ने अपनी क्षमता दिखाकर सभी को दीवाना बना दिया।
2025 वो साल हो सकता है जहां ट्रिपल एच उन्हें एक प्रमुख स्टार बना सकते हैं। इसकी शुरूआत रोमन रेंस के साथ एक तगड़ी राइवलरी से हो सकती है, जो WrestleMania 41 में टक्कर तक पहुंच सकती है। फाटू के लिए रेंस परफेक्ट प्रतिद्वंदी हैं। अगर रेंस के ऊपर जेकब को जीत मिलती है तो फिर वो लंबी उड़ान भर सकते हैं।
#2 WWE सुपरस्टार ओमोस को मिल सकता है पुश
इस साल अप्रैल के बाद से अभी तक WWE टीवी पर ओमोस नज़र नहीं आए हैं। ट्रिपल एच साल 2025 में उन्हें वापस ला सकते हैं। इतना ही नहीं उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। वो इस चीज के हकदार भी हैं।
ओमोस के पुश की शुरूआत मेंस Royal Rumble मैच 2025 से हो सकती है, जहां पर वो सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड ब्रॉक लैसनर के पास है। ट्रिपल एच अगर उनकी बुकिंग सही अंदाज में करेंगे तो फिर अगला साल उनके लिए शानदार साबित हो सकता है।
#1 WWE रिंग में ब्रॉन्सन रीड मचा सकते हैं बवाल
पिछले महीने हुए Survivor Series में ब्लडलाइन WarGames मैच का हिस्सा ब्रॉन्सन रीड थे। मैच में सुनामी मूव लगाते हुए उन्हें इंजरी का सामना करना पड़ा। अब उनकी वापसी अगले साल WrestleMania के बाद ही हो पाएगी।
रीड पिछले कुछ महीनों में दिखा चुके हैं कि वो रिंग में क्या कर सकते हैं। सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही। वापसी के बाद ट्रिपल एच द्वारा उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। उन्हें अगले साल मेगास्टार बनाया जा सकता है।