Gunther Royal Rumble 2025 Opponent: गुंथर (Gunther) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में मौजूदा समय में WWE Raw की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। उम्मीद थी कि रिंग जनरल को रॉ (Raw) के Netflix प्रीमियर पर उनका टाइटल डिफेंड करने के लिए बुक किया जाएगा। हालांकि, इम्पीरियम को अभी तक उनका अगला चैलेंजर नहीं मिल पाया है। ऐसा लग रहा है कि गुंथर अपना अगला टाइटल डिफेंस Royal Rumble 2025 में करते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, उन्हें Raw के Netflix डेब्यू पर अपना अगला चैलेंजर मिलने की उम्मीद है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ गुंथर WWE Royal Rumble 2025 में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड कर सकते हैं।
3- क्या WWE Royal Rumble 2025 में गुंथर के सामने होगी गोल्डबर्ग नाम की बड़ी चुनौती?
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने Bad Blood 2024 में गोल्डबर्ग की बेइज्जती करके उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। इसके बाद दिग्गज ने रिंग जनरल को अपना अगला शिकार बताया था। इसके बाद से ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
गोल्डबर्ग फिलहाल ब्रेक पर हैं लेकिन वो Raw के Netflix प्रीमियर पर चौंकाने वाली वापसी करके गुंथर को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच की चुनौती दे सकते हैं। इसके बाद Royal Rumble 2025 के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक किया जा सकता है। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि दिग्गज संभावित मैच में रिंग जनरल की बादशाहत का अंत करके अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।
2- क्या सीएम पंक को WWE Royal Rumble 2025 में आखिरकार मिलेगा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच?
सीएम पंक और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दे चुके हैं। बता दें, पंक को हालिया लाइव इवेंट में रिंग जनरल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका भी दिया गया था। यह चीज इस बात का संकेत हो सकती है कि सीएम को जल्द टीवी पर भी टाइटल मैच लड़ने का मौका मिल सकता है।
संभव है कि सीएम पंक Raw के Netflix प्रीमियर पर सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के बाद गुंथर को Royal Rumble में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, अगर यह मुकाबला होता है तो सैथ इस मैच में पंक की हार का कारण बनकर उनके साथ राइवलरी आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मुकाबला देखने को मिल सकता है।
1- क्या जॉन सीना को WWE Royal Rumble 2025 में इतिहास रचने का मिलेगा मौका?
जॉन सीना की WWE Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड के जरिए वापसी होने वाली है। संभव है कि जॉन रिटर्न के बाद रेड ब्रांड के इस स्पेशल एपिसोड में प्रोमो देते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि, मौजूदा समय में गुंथर के पास कोई प्रतिद्वंदी नहीं है इसलिए वो संभावित सैगमेंट के दौरान सीना को कंफ्रंट कर सकते हैं।
इसके बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच जुबानी जंग के साथ-साथ जबरदस्त ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। इस स्थिति में कंपनी WWE Royal Rumble 2025 में गुंथर को जॉन सीना के खिलाफ ब्लॉकबस्टर मैच में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए बुक कर सकती है। अगर सीना इस संभावित मुकाबले में रिंग जनरल को हराते हैं तो वो 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच देंगे।