WWE रिजल्ट्स: CM Punk वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूके, Roman Reigns के साथी की करारी हार; खतरनाक ग्रुप ने दुश्मनों को दी मात

WWE Live Holiday Tour, CM Punk, Seth Rollins, Sami Zayn, Gunther,
WWE के हालिया लाइव इवेंट में कुछ जबरदस्त चीजें हुईं (Photo: WWE.com)

WWE Holiday Tour Results (29 December 2024): WWE ने 29 दिसंबर 2024 को शिकागो में हॉलीडे टूर के तहत लाइव इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में ज्यादातर Raw सुपरस्टार्स ने परफॉर्म किया और ब्लू ब्रांड से भी दो रेसलर्स मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला लेकिन वो चैंपियन बनने से चूक गए। इसके अलावा ब्रॉन ब्रेकर अपनी आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करते हुए दिखाई दिए और उन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथी को करारी हार दी। इयो स्काई को भी अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगानी पड़ी। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस लाइव इवेंट के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।

WWE Holiday Tour (29 दिसंबर 2024) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:

- सैथ रॉलिंस का चैड गेबल के खिलाफ सिंगल्स मैच हुआ। सैथ यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहें।

youtube-cover

- लिव मॉर्गन ने इयो स्काई को हराकर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप सफलतापूर्वक रिटेन की।

- Wyatt Sick6 का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में फाइनल टेस्टामेंट से सामना हुआ। इस मुकाबले के दौरान Wyatt Sick6 के लीडर अंकल हाउडी मौजूद नहीं थे। इसके बावजूद इस खतरनाक ग्रुप ने अपने दुश्मनों को मात दी।

- SmackDown सुपरस्टार्स एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार के बीच मैच हुआ। नाइट ने इस मुकाबले में बड़ी जीत दर्ज की।

- ब्रॉन ब्रेकर ने टू आउट ऑफ थ्री फॉल्स मैच में पुराने दुश्मन सैमी ज़ेन को हराकर आईसी चैंपियन के रूप में बादशाहत बरकरार रखी।

- कोफी किंग्सटन सिंगल्स मुकाबले में ओटिस को हराने में कामयाब रहें।

- शिकागो में हुए इस शो के मेन इवेंट में सीएम पंक को गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला। खास बात यह है कि यह मुकाबला स्टील केज के अंदर देखने को मिला। पंक ने इस मुकाबले में अच्छी परफॉर्मेंस दी और ऐसा लगा कि वो नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन सकते हैं। हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो ने मुकाबले में दखल देकर सीएम का मोमेंटम खराब कर दिया। इसका फायदा उठाकर गुंथर ने बेस्ट इन द वर्ल्ड को हराते हुए अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। देखा जाए तो यह होमटाउन हीरो सीएम पंक की करारी हार है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications