Things Can Happen If John Cena Lost: जॉन सीना (John Cena) अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) से उनका टाइटल WrestleMania 41 में जीतने का प्रयास करने वाले हैं। ऐसा करके वह 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतने का अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। अगर जॉन इस सपने को पूरा कर लेते हैं तो वह इतिहास बना देंगे, क्योंकि वह रिक फ्लेयर के 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन होने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। हालांकि यह भी संभव है कि सीना अपना मैच हार जाएं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो जॉन सीना के WWE WrestleMania 41 में चैंपियनशिप मैच हारने पर हो सकती हैं।
#3 जॉन सीना WWE में द अथॉरिटी के साथ स्टोरी शुरू सकते हैं
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में हील बनकर द रॉक के साथ जाने का फैसला लिया। अब वह चाहेंगे कि जॉन ही WrestleMania 41 में अपना मैच जीतें, लेकिन अगर सीना हार गए तो सीना सीधे ट्रिपल एच को निशाना बना सकते हैं। अब ऐसा द रॉक के कहने पर होगा या वह अपनी मर्जी से करेंगे, यह देखना होगा। इवेंट के बाद सीनेशन लीडर रोड्स पर हमला कर सकते हैं और उन्हें रोकने के लिए ट्रिपल एच आ सकते हैं। यहां से सीना की अथॉरिटी के साथ स्टोरी शुरू हो सकती है।
#2 जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में बेबीफेस बन सकते हैं
द रॉक ने जब अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी, तो उनको काफी लालच दिए थे। उन्होंने अगले हफ्ते 28 फरवरी 2025 को हुए SmackDown में इसको इशारों में दिखाया था। जॉन सीना ने शायद इसके चलते ही 21 साल बाद हील टर्न लिया था। अब अगर जॉन 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं कर पाते हैं, तो वह द रॉक पर अपना वादा पूरा ना करने का आरोप लगा सकते हैं। जॉन अपना गुस्सा दिखाते हुए उनपर हमला कर सकते हैं। वहीं वह WrestleMania 41 में कोडी से गले लगकर Elimination Chamber 2025 में अपने काम की माफी मांग सकते हैं। ऐसा करके वह फिर से बेबीफेस बन सकते हैं।
#1 द रॉक WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना की हार के बाद उन्हें धोखा दे सकते हैं
द रॉक का मकसद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को नुकसान पहुंचाना है। अब वह इसका प्रयास जॉन सीना के जरिए कर रहे हैं। अगर जॉन अपनी 17वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप का सपना, और द रॉक का मकसद WrestleMania 41 में पूरा नही करते हैं, तो द फाइनल बॉस, सीना को धोखा दे सकते हैं। वह उनकी जगह ड्रू मैकइंटायर को अपने साथ जोड़ सकते हैं। मैकइंटायर ने पहले भी बताया है कि वह द रॉक के साथ काम कर सकते हैं। वैसे अगर देखा जाए तो ड्रू और द ग्रेट वन के साथ आने से स्कॉटिश रेसलर एक लंबे वर्ल्ड टाइटल रन के सपने को पूरा कर सकते हैं।