3 बड़ी चीजें जो Triple H की जगह The Rock के भविष्य में WWE की जिम्मेदारी संभालने पर हो सकती हैं

WWE, Triple H, The Rock,
क्या WWE में ट्रिपल एच से उनकी पावर छीन लेंगे द रॉक? (Photo: WWE.com)

Things Can Happen If The Rock Takes Charge Of WWE: विंस मैकमैहन के WWE से रिटायर होने के बाद ट्रिपल एच (Triple H) क्रिएटिव हेड के रूप में कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। देखा जाए तो WWE मौजूदा समय में TKO के साथ मर्ज हो चुकी है। वहीं, द रॉक (The Rock) TKO ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के मेंबर बन चुके हैं। इस वजह से मौजूदा समय में रॉक एक तरह से ट्रिपल एच के बॉस बन चुके हैं। भविष्य में ऐसी परिस्थिति आ सकती है जहां फाइनल बॉस दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि ट्रिपल एच की जगह द रॉक के भविष्य में WWE की जिम्मेदारी संभालने पर हो सकती हैं।

3- ट्रिपल एच को WWE में कोई ऑन-स्क्रीन रोल दिया जा सकता है

ट्रिपल एच मौजूदा समय में WWE में क्रिएटिव हेड के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। अगर द रॉक भविष्य में द गेम से इस रोल को ले लेते हैं तो वो उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपने का फैसला कर सकते हैं। संभव है कि रॉक द्वारा ट्रिपल एच को WWE में ऑन-स्क्रीन कोई बड़ा रोल दिया जा सकता है।

देखा जाए तो ट्रिपल एच अतीत में WWE टीवी पर अथॉरिटी का रोल निभा चुके हैं। फाइनल बॉस उन्हें टीवी पर इससे मिलता-जुलता ही कोई किरदार निभाने को कह सकते हैं। इसके अलावा द गेम जरूरत पड़ने पर बैकस्टेज भी काम करना जारी रख सकते हैं।

2- WWE में ब्लडलाइन फैमिली के रेसलर्स की भरमार हो सकती है

द रॉक और रोमन रेंस कजिन हैं। इन दोनों सुपरस्टार्स के ब्लडलाइन फैमिली के द उसोज़, सोलो सिकोआ, नाया जैक्स, नेओमी जैसे रेसलर्स मौजूदा समय में WWE का हिस्सा बने हुए हैं। बता दें, ब्लडलाइन फैमिली काफी बड़ी है और इस परिवार के कई रेसलर्स WWE के बाहर भी परफॉर्म कर रहे हैं।

अगर द रॉक WWE की जिम्मेदारी संभालते हैं तो इस बात की काफी संभावना है कि वो ब्लडलाइन फैमिली के कई रेसलर्स का कंपनी में डेब्यू करा सकते हैं। इससे दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में ब्लडलाइन मेंबर्स की भरमार हो सकती है। संभव है कि इस स्थिति में ब्लडलाइन मेंबर्स और रोस्टर के बाकी रेसलर्स के बीच लड़ाई छिड़ती हुई भी देखने को मिल सकती है।

1- द रॉक WWE में भारतीय रेसलर्स की वापसी करा सकते हैं

विंस मैकमैहन के एरा में WWE में जिंदर महल, वीर महान, शैंकी, सांगा जैसे कई भारतीय रेसलर्स मौजूद थे। हालांकि, ट्रिपल एच ने आने के बाद इन सभी सुपरस्टार्स को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस चीज के लिए द गेम की काफी आलोचना भी की गई थी।

देखा जाए तो WWE का भारत में मार्केट काफी बड़ा है। संभव है कि द रॉक की ट्रिपल एच से सोच अलग हो। वो भारतीय मार्केट का सही तरह इस्तेमाल करने के लिए पूर्व भारतीय रेसलर्स की WWE में वापसी करा सकते हैं। यही नहीं, द ग्रेट वन भारत के नए रेसलिंग टैलेंट्स को भी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में परफॉर्म करने का मौका दे सकते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications