Things Can Happen Roman Reigns Royal Rumble: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) का हिस्सा रोमन रेंस होंगे। वह इसमें रंबल मैच के दौरान मुकाबला करते हुए नजर आएंगे। वह इकलौते नहीं हैं जो कि इस मुकाबले में शामिल होंगे। ऐसे में साथी रेसलर्स के चलते ऐसी कई चीजें हैं जिनका हिस्सा वह हो सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन जबरदस्त चीजें बताने वाले हैं जो WWE दिग्गज रोमन रेंस के साथ Royal Rumble मैच में हो सकती हैं।
#3 WWE दिग्गज रोमन रेंस Royal Rumble मैच जीत सकते हैं
रोमन रेंस ने 2012 में Survivor Series के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह तबसे छह बार मेंस रंबल मैच का हिस्सा रहे हैं और 2015 में इसे जीतने में कामयाब रहे थे। 2020 में आखिरी बार इस मुकाबले में दिखाई दिए रोमन जब पांच साल बाद इसका हिस्सा होंगे, तो वह सभी को चौंकाते हुए इसको जीत सकते हैं। इससे उनके पास मौका होगा कि वह WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत सकें, जिसको वह पिछले साल हार गए थे।
#2 रोमन रेंस को रंबल मैच में WWE दिग्गज पॉल हेमन से धोखा मिल सकता है
रंबल मैच में रोमन रेंस के अलावा 29 और रेसलर्स होंगे। इनमें से एक सीएम पंक होंगे। वह और पॉल हेमन पहले साथ हुआ करते थे। 2020 में जब पंक कंपनी का हिस्सा नहीं थे, तब पॉल और रोमन साथ आए थे। Survivor Series 2024 में पंक ने रोमन का WarGames मैच में साथ हेमन के कहने पर दिया था और उनसे एक फेवर मांगा था। इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है कि वह क्या था। ऐसा हो सकता है कि जब स्ट्रेट ऐज सुपरस्टार मैच का हिस्सा होंगे, तो उस समय पॉल उनकी मदद करते हुए रेंस को धोखा दे दें। इस तरह से उनका फेवर भी पूरा हो जाएगा और पंक पहली बार रंबल मैच जीतकर इतिहास रच सकते हैं।
#1 पूर्व WWE चैंपियन द रॉक Royal Rumble मैच में नजर आकर रोमन रेंस के साथ स्टोरी शुरू कर सकते हैं
द रॉक और रोमन रेंस के बीच एक मुकाबला फैंस देखना चाहते हैं। Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस को ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने के बाद उला फाला पहनाने वाले द ग्रेट वन रंबल मैच के दौरान या बाद में नजर आकर रेंस को धोखा देते हुए हमला कर सकते हैं। उससे इन दोनों के बीच WrestleMania 41 के दौरान एक मुकाबले के लिए स्टोरी शुरू की जा सकती है। यह एक बेहद अच्छा कदम होगा, क्योंकि 2015 में रोमन की जीत के समय द रॉक ने आकर उनकी मदद की थी। अब पलटवार करके वह इसको ही बदलकर रख सकते हैं।