Things May Happen WWE SmackDown This Week: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले एपिसोड में ऐसी कई चीजें देखने को मिली, जिसने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया। अब चूंकि इस हफ्ते का शो अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैकलैश (Backlash 2025) से पहले का आखिरी एपिसोड है, तो इस दौरान काफी धमाल हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं वह तीन चीजें जो WWE SmackDown के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
#3 WWE SmackDown में सोलो सिकोआ की जगह टैग टीम मैच का हिस्सा बन सकते हैं ड्रू मैकइंटायर
सोलो सिकोआ और जेकब फाटू WWE SmackDown के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में एक टैग टीम मैच का हिस्सा हैं। इसमें उनके सामने एलए नाइट और डेमियन प्रीस्ट हैं। अगर सोलो की जगह ड्रू मैकइंटायर इस मुकाबले में जेकब के साथ हो जाएं, तो उससे मजा बढ़ जाएगा। एक तरफ जहां यह सभी Backlash 2025 में एक फैटल फोर वे मैच का हिस्सा हैं, तो वहीं इसके चलते डेमियन और ड्रू के बीच की स्टोरी को हाइप मिलेगा। यह सभी के लिए अच्छा है और फैंस को तो इससे एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा।
#2 WWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक पर हमला कर सकते हैं अंकल हाउडी
अंकल हाउडी और उनका ग्रुप Wyatt Sick6 पिछले काफी समय से SmackDown से गायब है। अब अगर सबको चौंकाते हुए Backlash 2025 से पहले वाले SmackDown में अगर अंकल हाउडी एक हमला एलिस्टर ब्लैक पर कर देते हैं तो एक बेहतरीन स्टोरी की शुरूआत हो जाएगी। वैसे भी पूर्व AEW सुपरस्टार के पास इस समय कोई स्टोरी या विरोधी नहीं है, तो एक नए ओपोनेंट के साथ काम करना ब्लैक के लिए अच्छा होगा। इससे Wyatt Sick6 को भी टीवी पर जगह मिलेगी, जिन्हें काफी समय से नहीं देखा गया है।
#1 WWE Backlash 2025 से पहले SmackDown में रैंडी ऑर्टन को चोटिल कर सकते हैं जॉन सीना
Backlash 2025 में जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। यह मैच और प्रीमियम लाइव इवेंट सेंट लुईस, मिज़ूरी में होगा जो कि रैंडी का होमटाउन है। अब अगर जॉन एक हील होने के कारण किसी ऐसे गलत कदम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे रैंडी को नुकसान होता है तो उससे उनकी स्टोरी को फायदा होगा। सीना और ऑर्टन पुराने विरोधी हैं और इनके बीच कोई भी स्टोरी यादगार ही होती है। अब देखना होगा कि आगे क्या होता है।