The Rock-John Cena Can Become Enemies: द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) ने मौजूदा समय में साथ आकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। ऐसा लग रहा है कि रॉक WrestleMania 41 में जॉन को कोडी से टाइटल हासिल करने में मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। याद दिला दें, फाइनल बॉस और सीना पिछले साल WrestleMania में एक-दूसरे के दुश्मन के रूप में दिखाई दिए थे। यही नहीं, द रॉक ने रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच के दौरान सीनेशन लीडर को रॉक बॉटम भी हिट कर दिया था। भविष्य में ऐसी परिस्थिति आ सकती है जहां ये दोनों दिग्गज एक बार फिर दुश्मन बन सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE में होने पर द रॉक और जॉन सीना एक-दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं।
3- WWE में द रॉक का जॉन सीना को अपने हिसाब से काम करने के लिए मजबूर करना
द रॉक और जॉन सीना इस साल WrestleMania तक कई मौकों पर WWE टीवी पर एक साथ नज़र आ सकते हैं। देखा जाए तो रॉक डॉमिनेटिंग कैरेक्टर हैं और उन्हें अपने हिसाब से काम करना काफी पंसद है। चूंकि, सीना अपनी आत्मा रॉक को बेचकर उनके साथ आ गए हैं। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि फाइनल बॉस, जॉन को अपने हिसाब से काम करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। हालांकि, सीनेशन लीडर को यह चीज शायद ही पसंद आएगी और वो इस चीज का विरोध कर सकते हैं। इस वजह से जॉन सीना-द रॉक के रिश्ते में खटास आ सकती है और ये दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के दुश्मन बन सकते हैं।
2- जॉन सीना का कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत पाने में नाकाम करना
जॉन सीना को WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। इस बात की संभावना है कि रॉक, सीना को इस मुकाबले में चैंपियन बनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। संभव यह भी है कि फाइनल बॉस पिछले साल WrestleMania की तरह एक बार फिर कोडी को जीतने से रोकने में नाकाम रह सकते हैं। हार मिलने की स्थिति में जॉन सीना और द रॉक इस चीज का जिम्मेदार एक-दूसरे को ठहराते हुए जमकर बहस कर सकते हैं। इसके बाद सीना और रॉक एक-दूसरे पर हमला करते हुए अपनी दोस्ती का अंत कर सकते हैं।
1- रोमन रेंस का WWE में द रॉक को जॉन सीना का साथ छोड़ने के लिए कहना
जॉन सीना अतीत में रोमन रेंस के कट्टर दुश्मन रह चुके हैं। यही कारण है कि रोमन का उनके कजिन द रॉक का जॉन सीना के साथ आना बिल्कुल पसंद नहीं आया होगा। देखा जाए रॉक अभी भी रेंस को अपना ट्राइबल चीफ मानते हैं और उन्होंने Raw के Netflix प्रीमियर पर पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन को एक्नॉलेज भी किया था। संभव है कि रोमन रेंस वापसी के बाद द रॉक को जॉन के साथ काम करने से मना कर सकते हैं। इस स्थिति में रॉक, रोमन की बात मानकर सीना से अलग होने का फैसला कर सकते हैं। सीना को यह चीज शायद ही पसंद आएगी और वो रेंस-फाइनल बॉस को सबक सिखाने का फैसला कर सकते हैं।