Things Hint The Rock Can Miss WrestleMania 41: द रॉक (The Rock) का नजर आना WWE फैंस को खुशी से भर देता है। वह 21 फरवरी 2025 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में नजर आए और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी थी। जब रोड्स ने Elimination Chamber 2025 में उनका ऑफर नहीं माना, तो 21 सालों बाद जॉन सीना ने हील टर्न लेते हुए कोडी पर हमला कर दिया। रॉक के WrestleMania का हिस्सा बनने पर सवाल हैं। अब इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जिनसे इशारों-इशारों में संकेत मिलते हैं कि द रॉक को फैंस WrestleMania 41 में शायद नहीं देख पाएंगे।
#3 द रॉक का WWE से बाहर भी शेड्यूल बहुत व्यस्त है
द रॉक ना सिर्फ WWE दिग्गज हैं, बल्कि वह एक बिजनेसमैन और हॉलीवुड एक्टर भी हैं। वह अंग्रेजी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले स्टार हैं। वह बेहद व्यस्त हैं, और उनके पास पिछले साल से अलग इस समय ना तो किसी भी मैच लड़ने का वक्त है, तथा ना ही वह बेवजह किसी भी सुपरस्टार के साथ स्टोरी का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसे में यह बिल्कुल संभव है कि WWE फैंस शायद उन्हें WrestleMania 41 में किसी भी रूप में ना देख पाएं। यह बात और है कि जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में उनका साथ दिया था, लेकिन द रॉक की व्यस्तता उन्हें WrestleMania 41 से दूर रख सकती है।
#2 जॉन सीना ने WWE Raw में अपने प्रोमो के दौरान द रॉक का जिक्र नहीं किया है
जॉन सीना ने आखिरी Raw एपिसोड में एक जबरदस्त प्रोमो कट किया। इसको सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है, जिसके चलते व्यूज बहुत ज्यादा हो चले हैं। इस पूरे पल के दौरान जॉन ने किसी भी रूप में द रॉक का जिक्र नहीं किया। यह कंपनी की तरफ से इशारा था कि वह TKO बोर्ड मेंबर को WrestleMania 41 से दूर रख रही है। ऐसे में जब वह किसी भी रूप में स्टोरी का हिस्सा नहीं हैं, तो इसकी संभावना बेहद कम है कि वह WrestleMania 41 में नजर आएं।
#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने द रॉक की जगह जॉन सीना पर फोकस करना शुरू कर दिया है
द रॉक के इशारे के चलते जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का विश्वास तोड़ते हुए उनपर अटैक कर दिया था। रोड्स ने इसके बावजूद हालिया Raw एपिसोड में अपने प्रोमो के दौरान द फाइनल बॉस की जगह सिर्फ जॉन की ही बात की है। ऐसे में यह शायद एक इशारा है कि द फाइनल बॉस WrestleMania 41 में नजर नहीं आएंगे। वैसे भी सारा फोकस जॉन सीना और उनके रिटायरमेंट टूर पर है, तो ऐसे में शायद द रॉक ने बैकसीट लेकर खुद से ध्यान हटाने का प्रयास किया है।