3 चीजें जो WWE दिग्गज John Cena को Royal Rumble में मिली हार के बाद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए 

WWE, John Cena,
जॉन सीना की रिटायरमेंट टूर की सही शुरूआत नहीं हुई है (Photo: WWE Twitter)

Things John Cena Shouldn't Do: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 2025 Royal Rumble मैच में जीतने के इरादे से एंट्री की थी। सीना ने मुकाबले में अच्छी परफॉर्मेंस दी और एक वक्त ऐसा लगा कि वो Royal Rumble विनर जाएंगे। हालांकि, जे उसो (Jey Uso) ने चतुराई से जॉन को रिंग के बाहर करते हुए खुद मुकाबला जीत लिया। इस बड़ी हार के बाद सीनेशन लीडर चुप्पी तोड़ चुके हैं और उन्होंने Elimination Chamber मैच में एंट्री का ऐलान भी कर दिया है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE दिग्गज जॉन सीना को Royal Rumble में मिली हार के बाद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

3- जॉन सीना का एक बार फिर WWE से ब्रेक पर जाकर सीधे Elimination Chamber 2025 में दिखाई देना

जॉन सीना Raw के Netflix प्रीमियर पर Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करने के बाद WWE से गायब हो गए थे। इस अपीयरेंस के बाद सीना सीधे हाल ही में संपन्न हुए Royal Rumble में दिखाई दिए। देखा जाए तो जॉन को यह गलती दोहरानी नहीं चाहिए। इसके बजाए सीना को Elimination Chamber 2025 के बिल्ड-अप के दौरान नियमित रूप से नजर आना चाहिए। इससे ना केवल Elimination Chamber को सही तरह हाइप किया जा सकेगा बल्कि दिग्गज भी एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले को लेकर बेहतर तरीके से तैयारी कर पाएंगे।

2- जॉन सीना का WWE Elimination Chamber से पहले वीकली शोज में एक भी मैच नहीं लड़ना

Royal Rumble मैच की तुलना में Elimination Chamber मुकाबला ज्यादा कठिन होता है। इस मैच में पिन या सबमिशन के जरिए रेसलर्स को एलिमिनेट किया जाता है और आखिर तक बचे रहने वाला सुपरस्टार विजेता बन जाता है। यही कारण है कि जॉन सीना को यह बड़ा मुकाबला लड़ने से पहले प्रैक्टिस की जरूरत होगी। सीना को यह प्रैक्टिस Raw या SmackDown में सिंगल्स या टैग टीम मैच में कम्पीट करके मिलेगी। अगर सीनेशन लीडर वीकली शोज में मैच लड़े बिना Elimination Chamber मुकाबले में उतरते हैं तो यह किसी बेवकूफी से कम नहीं होगा। यही नहीं, दिग्गज को एक बार फिर बड़ी हार मिल सकती है।

1- जॉन सीना का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से दोस्तों की तरह व्यवहार करना

Royal Rumble विनर जे उसो WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को मैच की चुनौती दे चुके हैं। इसका मतलब यह है कि Elimination Chamber मुकाबले के विजेता को WrestleMania में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। देखा जाए तो कोडी रोड्स-जॉन सीना दोनों ही बेबीफेस हैं और हाल ही के समय में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रिश्ते अच्छे रहे हैं। हालांकि, सीना Elimination Chamber विजेता बनने पर अपने आप रोड्स के प्रतिद्वंदी बन जाएंगे। यही कारण है कि जॉन को आने वाले हफ्तों में कोडी के साथ दोस्तों की तरह व्यवहार करने की जगह उनसे दुश्मन के रूप में पेश आकर अभी से राइवलरी बिल्ड करना शुरू कर देना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications