John Cena Breaks Silence: जॉन सीना (John Cena) की WWE में रिटायरमेंट टूर की शुरूआत अच्छी नहीं हुई है। बता दें, सीना 2025 Royal Rumble मैच जीतने से चूक गए। इस बड़ी हार के बाद अब सीनेशन लीडर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। दिग्गज ने मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में 23वें नंबर पर एंट्री की थी और उन्होंने तीन सुपरस्टार्स फिन बैलर, लोगन पॉल और ब्रॉन स्ट्रोमैन को मुकाबले से बाहर का रास्ता दिखाया था। आखिरी में इस मैच में केवल जॉन सीना और जे उसो बचे रह गए थे। ऐसा लगा कि सीना, जे को एलिमिनेट करके अपने करियर में तीसरी बार Royal Rumble विजेता बनेंगे।
हालांकि, बड़ा उलटफेर देखने को मिला और मेन इवेंट जे ने जॉन के एटीट्यूड एडजस्टमेंट मूव से बचने के बाद उन्हें एलिमिनेट करते हुए इतिहास रच दिया। इसके बावजूद दिग्गज ने खेल भावना दिखाते हुए जे उसो को बधाई दी और उन्हें गले लगाया। जॉन सीना ने Royal Rumble के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनका हारना बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है और उन्होंने 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया। जॉन ने कहा,
"मैं रिंग में चीजों को यादगार बनाना चाहता था। मैं खुलकर कहना चाहता हूं कि मुझे नहीं पता कि मुझमें कितनी क्षमता बची है। बस मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जो कि सभी के लिए अच्छा हो और वो अच्छा समय बिता सकें। दुर्भाग्यवश मैं हार गया और यह बिजनेस के लिए अच्छा नहीं है। मेरा WrestleMania को मेन इवेंट करना बिजनेस के लिए अच्छा होगा। मैं पहली बार कॉन्फिडेंस के साथ कह सकता हूं कि मैं 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला हूं।"
जॉन सीना का WWE में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने को लेकर क्या प्लान है?
जॉन सीना ने Royal Rumble मैच हारने के बाद WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड टाइटल जीतने के अपने अगले कदम का खुलासा कर दिया है। जॉन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही खुलासा किया कि वो इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में कम्पीट करने वाले हैं। बता दें, इस मुकाबले के विजेता को WWE WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच दिया जाता है। अब यह देखना रोचक होगा कि सीना 2025 Elimination Chamber मैच जीत पाते हैं या नहीं।