Things Must Happen Backlash 2025: WWE बैकलैश (Backlash 2025) अब बिल्कुल करीब है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले चार टाइटल और एक नॉन-टाइटल मैच में फैंस काफी अच्छे एक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। अब अगर कंपनी चाहे, तो इसके स्तर को और बढ़ाकर सबको जबरदस्त एंटरटेनमेंट दे सकती है। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन चीजें जिन्हें WWE Backlash 2025 में जरूर होना चाहिए।
#3 फिन बैलर को WWE Backlash 2025 में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में दखल देना चाहिए
डॉमिनिक मिस्टीरियो अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को पेंटा के खिलाफ Backlash 2025 में डिफेंड करेंगे। अब अगर इसके दौरान फिन बैलर दखल देकर डॉमिनिक को नुकसान पहुंचाते हैं तो उससे द जजमेंट डे में लंबे समय से दिख रही दरार आखिरकार सच हो जाएगी। वैसे भी फिन इस समय से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं, जब से मिस्टीरियो ने WrestleMania 41 में हुए फेटल फोर वे मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। अगर Backlash 2025 में वह डॉमिनिक के नुकसान का कारण बनते हैं, तो उससे दोनों SummerSlam 2025 तक एक बढ़िया स्टोरी का हिस्सा हो सकते हैं।
#2 बेली का WWE Backlash 2025 में वापस आना एक मजेदार पल होगा
बेली WrestleMania 41 में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन लायरा वैल्किरिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करने वाली थीं। उनपर प्रीमियम लाइव इवेंट में हमला हो गया था। यह बात बाद में बाहर आई थी कि ऐसा बैकी लिंच ने किया था। अब जब बैकी और लायरा शोज ऑफ शोज में जीते गए टैग टीम टाइटल को अगले दिन Raw में हार गए, तो द मैन ने विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर हमला कर दिया था। इसके चलते दोनों के बीच Backlash 2025 में एक टाइटल मैच बुक हुआ है। अगर बेली इस दौरान वापस आकर लायरा को विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद करती हैं, तो उससे मजा बढ़ जाएगा।
#1 जॉन सीना को Backlash 2025 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए
जॉन सीना ने सबको चौंकाते हुए WrestleMania 41 में कोडी रोड्स से अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। वह इसको रैंडी ऑर्टन के खिलाफ Backlash 2025 में डिफेंड करेंगे। कंपनी इसको दोनों के बीच मैच को फाइनल बैटल के तौर पर पेश कर रही है। चूंकि जॉन इस समय रिटायरमेंट टूर पर हैं, तो अगर वह अपनी चैंपियनशिप यहां हार जाते हैं, तो उनके सफर को लेकर जो एक्साइटमेंट है, वह खत्म हो जाएगी, जो अच्छी बात नहीं है। ऐसे में जॉन को हर हाल में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन करना चाहिए। इसके लिए अगर उन्हें कोई गलत रास्ता अपनाना पड़े, तो वह सही है क्योंकि इससे उनका हील रन अच्छा बन जाएगा।