Dominik Mysterio vs Penta Announced: WWE बैकलैश (Backlash 2025) के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अब इवेंट के लिए एक अन्य मुकाबला भी बुक किया जा चुका है। डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में दांव पर लगाने वाले हैं।
पेंटा ने WrestleMania 41 में आईसी टाइटल मैच में हार मिलने के बावजूद एक चीज क्लियर कर दी थी कि उनका लक्ष्य अभी भी चैंपियनशिप है। Raw के हालिया एपिसोड में पेंटा और जेडी मैकडॉना का मैच हुआ। फिन बैलर, कार्लिटो और चैड गेबल ने दखल देकर पेंटा की हार का कारण बनने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। अंत में पेंटा ने मेक्सिकन डिस्ट्रॉयर लगाकर पिन करते हुए जीत प्राप्त की।
WWE ने Raw के दौरान ही कुछ समय बाद ऐलान किया कि डॉमिनिक मिस्टीरियो को पूर्व AEW स्टार पेंटा के खिलाफ Backlash 2025 में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा। मिस्टीरियो के लिए यह बड़ा चैलेंज है। WrestleMania 41 के बाद वो पहली बार टाइटल को दांव पर लगाने वाले हैं। मिस्टीरियो की बादशाहत पर बड़ा खतरा आ गया है। जजमेंट डे द्वारा उन्हें जरूर मदद मिल सकती है।
आप नीचे आईसी टाइटल मैच से जुड़ा पोस्टर देख सकते हैं:
WWE Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को एक अन्य स्टार ने भी दी धमकी
Raw के एपिसोड में जजमेंट डे का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इसी बीच जेडी मैकडॉना अपनी हार से बेहद निराश दिखाई दिए। उन्हें लगा कि फिन बैलर और कार्लिटो के कहने पर चैड गेबल ने दखल दिया। सैगमेंट के बीच में एजे स्टाइल्स ने दखल दिया और उन्होंने आकर डॉमिनिक को कंफ्रंट किया। स्टाइल्स ने बताया कि पेंटा से भिड़ने के बाद मिस्टीरियो को उनसे लड़ना होगा। स्टाइल्स ने इसी बीच आईसी चैंपियनशिप जीतने की इच्छा जताई।
एजे स्टाइल्स वहां से चले गए और फिर डॉमिनिक मिस्टीरियो ने फिन बैलर को उनसे निपटने के लिए कहा। फिन ने पहले गुस्सा दिखाया लेकिन वो मान गए। अब Raw के अगले एपिसोड में एजे का सामना बैलर से एक सिंगल्स मैच में देखने को मिलेगा। उनके बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है और इसी कारण उन्हें आमने-सामने देखना रोचक रहने वाला है।