Roman Reigns Achievements Rock Not Get: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2012) के दौरान द शील्ड मेंबर के रूप में मेन रोस्टर डेब्यू किया था। वह महज 12 सालों के अपने मेन रोस्टर करियर में ऐसी कई चीजें प्राप्त कर चुके हैं, जो उनके रिश्तेदार द रॉक आज तक कंपनी में हासिल करने में कामयाब नहीं हुए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं, जो रोमन रेंस WWE में प्राप्त कर चुके हैं लेकिन द रॉक को इसमें सफलता नहीं मिली है।
#3 द रॉक ने WWE में कभी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच नहीं जीता है जबकि रोमन रेंस ऐसा कर चुके हैं
WWE में अपने करियर के दौरान द रॉक ने महज एक बार ही लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच लड़ा है। In Your House 27: St. Valentine's Day Massacre के दौरान द पीपल्स चैंपियन ने मैनकाइंड से लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में WWE टाइटल जीतने का असफल प्रयास किया था। वहीं अगर बात करें रोमन रेंस की तो कुल 20 बार इसी शर्त के साथ लड़े गए मुकाबले में से चार बार टीवी पर वह विरोधी के साथ फ्यूड कर चुके हैं। इनमें से तीन बार उन्हें जीत मिली है। 4 अगस्त 2014 को Raw में हार के अलावा रोमन रेंस ने 7 अगस्त 2017 को हुए Raw, Royal Rumble 2021 और SummerSlam 2022 में अपना मैच जीता है।
#2 रोमन रेंस ने WWE में Elimination Chamber मैच लड़े हैं और जीते हैं, जबकि द रॉक तो इसका हिस्सा भी नहीं रहे हैं
द रॉक 2002 में WWE का हिस्सा थे। उसी समय Elimination Chamber मैच पहली बार Survivor Series 2002 में हुआ था। द पीपल्स चैंपियन ने 2004 में कंपनी से अलग हॉलीवुड के करियर के लिए दूरी बना ली और वह कभी भी इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं रोमन रेंस ने अबतक 2013, 2014, 2018, 2021, 2022 और 2023 को मिलाकर छह बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट में शामिल हुए हैं, जबकि वह एक बार ही Elimination Chamber मैच का हिस्सा रहे हैं। यह पल 2018 में हुआ था जहां पर उन्होंने जॉन सीना, सैथ रॉलिंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, इलायस और द मिज़ को हराकर WrestleMania 34 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका जीता था।
#1 रोमन रेंस ने WrestleMania में अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन भी की है जबकि द रॉक इसको हार चुके हैं
द रॉक पीपल्स चैंपियन हैं लेकिन वह लोगों के सामने ही अपनी चैंपियनशिप को WrestleMania जैसे बड़े स्टेज पर हार चुके हैं। वह अपनी WWE चैंपियनशिप को WrestleMania 15 और 17 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ हार चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने WrestleMania 29 में भी WWE चैंपियनशिप को जॉन सीना के हाथों गंवा दिया था। अगर बात करें रोमन रेंस की तो WrestleMania 37 में नाईट 2 के दौरान अब असली ट्राइबल चीफ ने डेनियल ब्रायन और ऐज के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। वह WrestleMania 38 में तब के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। वह इसको WrestleMania 39 में रिटेन और WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों हार बैठे थे।