Roman Reigns: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2018) में एक जबरदस्त मैच देखने को मिला था। दरअसल, रोमन रेंस (Roman Reigns) ने मेन इवेंट में कई टॉप सुपरस्टार्स को Elimination Chamber मैच में हराकर रेसलमेनिया (WrestleMania 34) के लिए यूनिवर्सल टाइटल मैच हासिल कर लिया था।
WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस, द मिज़, जॉन सीना और इलायस के बीच Elimination Chamber मैच बुक किया था। इसके विजेता को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलता। इस मैच की शुरुआत सैथ रॉलिंस, फिन बैलर और द मिज़ ने की।
तीनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और फिर जॉन सीना ने मैच में एंट्री की। उन्होंने आते ही डॉमिनेट किया और उनका सैथ रॉलिंस के खिलाफ फेसऑफ शानदार रहा। इसी तरह मैच में थोड़े समय बाद रोमन रेंस की एंट्री हुई। उन्होंने आते ही जॉन सीना को धराशाई किया। बाद में उन्होंने द मिज़ और फिन बैलर को निशाना बनाया।
अगली एंट्री ब्रॉन स्ट्रोमैन की रही। स्ट्रोमैन ने आते ही तबाही मचाई और एक-एक करके सभी का हाल खराब किया। स्ट्रोमैन ने पॉड के ऊपर से मिज़ को अन्य रेसलर्स पर फेंक दिया था। काफी समय तक उन्होंने दबदबा बनाया और फिर मिज़ पर रनिंग पावरस्लैम लगाकर उन्हें एलिमिनेट कर दिया।
अंतिम एंट्री इलायस की रही और वो बहुत समय तक बाहर ही नहीं आए। सभी स्टार्स ने मिलकर स्ट्रोमैन को निशाना बनाया और उनपर शील्ड बॉम्ब भी लगाया। सभी ने एक साथ ब्रॉन को पिन किया लेकिन स्ट्रोमैन ने किकआउट किया। जॉन सीना, रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर सभी ने अपने-अपने फिनिशर लगाए लेकिन फिर भी मॉन्स्टर अमंग मैन ने हार नहीं मानी।
मैच जारी रहा और फिर इलायस ने एंट्री की। ब्रॉन ने कुछ मिनट्स बाद इलायस को एलिमिनेट कर दिया। स्ट्रोमैन ने जॉन सीना और फिन बैलर को एलिमिनेट किया। सैथ और रोमन ने साथ में काम किया और फिर वो आपस में लड़ने लग गए। ब्रॉन ने बाद में सैथ पर पावरस्लैम लगाकर उन्हें भी एलिमिनेट किया।
रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई और रोमन ने लगातार 2 स्पीयर लगाकर मैच जीत लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन नमें 5 स्टार्स को एलिमिनेट करके एक Elimination Chamber मुकाबले में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया था।
WWE WrestleMania 34 में Roman Reigns ने Brock Lesnar के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ा था
ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस WrestleMania 34 में आमने-सामने आए। इस मैच में रेंस ने शानदार प्रदर्शन किया और वो लहूलुहान भी हुए। हालांकि, अंत में लैसनर का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने जीत दर्ज करके अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। Elimination Chamber में बड़ी जीत के बावजूद रेंस WrestleMania में चैंपियन नहीं बन पाए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।