3 चीजें जो Roman Reigns WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ने के अलावा कर सकते हैं 

WWE Raw, Roman Reigns, Drew Mcintyre, Solo Sikoa, Bloodline,
क्या रोमन रेंस WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर बवाल मचाने वाले हैं? (Photo: WWE.com)

Things Roman Reigns Can Do: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE से काफी समय से ब्रेक पर हैं। ऐसा लग रहा है कि रोमन की सीधे Raw के Netflix प्रीमियर एपिसोड के जरिए वापसी होगी। रेंस को इस इवेंट में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ना है। चूंकि, यह रेड ब्रांड का स्पेशल एपिसोड होने वाला है। यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ शो में मैच लड़ने के अलावा कुछ और चीजें भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर मैच लड़ने के अलावा कर सकते हैं।

Ad

3- रोमन रेंस WWE Raw में मुकाबले से पहले बैकस्टेज नए ब्लडलाइन पर हमला कर सकते हैं

Ad

रोमन रेंस को यह बात अच्छी तरह पता होगी कि सोलो सिकोआ ट्राइबल कॉम्बैट मैच जीतने के लिए अपने साथियों का सहारा ले सकते हैं। देखा जाए तो मुकाबले में उला फाला दांव पर रहने वाली है। यही कारण है कि रेंस किसी भी हाल में मैच जीतना चाहेंगे।

संभव है कि असली ट्राइबल चीफ मुकाबले में बाहरी दखल के खतरे को कम करने के लिए बैकस्टेज नए ब्लडलाइन (जेकब फाटू, टामा टोंगा) पर अटैक कर सकते हैं। रोमन रेंस हील स्टार्स की हालत खराब करने के लिए सैमी ज़ेन-द उसोज़ की भी मदद ले सकते हैं। इस स्थिति में सोलो सिकोआ के लिए मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी और मुकाबले को लेकर उनका मनोबल टूट सकता है।

2- WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर ड्रू मैकइंटायर को चेतावनी दे सकते हैं

Ad

ड्रू मैकइंटायर ने WWE से रोमन रेंस की अनुपस्थिति के दौरान असली ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी शुरू कर ली है। यही नहीं, ड्रू दो मौकों पर सैमी ज़ेन को हरा भी चुके हैं। मैकइंटायर ने Raw के आखिरी एपिसोड में रोमन को विलन भी बताया था।

संभव है कि रेंस Raw के Netflix प्रीमियर पर इस चीज का जिक्र करके ड्रू मैकइंटायर को असली ब्लडलाइन से दूर रहने की चेतावनी दे सकते हैं। हालांकि, ड्रू इस चेतावनी को शायद ही मानेंगे और रोमन रेंस को आकर कंफ्रंट कर सकते हैं। इस स्थिति में रोमन गुस्से में आकर ड्रू पर अटैक करके उन्हें सबक सिखाने की कोशिश कर सकते हैं।

1- रोमन रेंस WWE Raw में एकमात्र ट्राइबल चीफ बनने के बाद सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर कर सकते हैं

Ad

जैसा कि हमने बताया कि Raw के Netflix प्रीमियर पर होने वाले रोमन रेंस vs सोलो सिकोआ के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में उला फाला दांव पर रहने वाली है। देखा जाए तै रोमन हर मामले में सोलो से बेहतर हैं। यही कारण है कि वो मुकाबला जीतकर उला फाला हासिल करते हुए एकमात्र ट्राइबल चीफ बन सकते हैं।

रेंस ने वापसी के बाद से ही किसी को भी उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर नहीं किया है। हालांकि, अगर वो Raw में एकमात्र ट्राइबल चीफ बन जाते हैं तो सोलो सिकोआ और नए ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स को उन्हें एक्नॉलेज करने के लिए मजबूर कर सकते हैं। संभव है कि रोमन रेंस इस दौरान नए ब्लडलाइन के फ्यूचर को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications