Roman Reigns Can Help Bloodline: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने Royal Rumble 2025 के बाद WWE टीवी से ब्रेक ले लिया था। ऐसा लग रहा है कि रोमन की वापसी ज्यादा दूर नहीं है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि रेंस Elimination Chamber 2025 इवेंट के जरिए आखिरकार अपना रिटर्न कर सकते हैं। ट्राइबल चीफ के वापसी के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने की संभावना लग रही है। इसके अलावा हेड ऑफ द टेबल रिटर्न के बाद असली ब्लडलाइन में मौजूद सुपरस्टार्स की मदद करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद ब्लडलाइन मेंबर्स के लिए कर सकते हैं।
3- रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद जिमी उसो का ड्रू मैकइंटायर से बदला ले सकते हैं
रोमन रेंस के भाई जिमी उसो का काफी समय से ड्रू मैकइंटायर के साथ फिउड देखने को मिल रहा है। बता दें, जिमी ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में ड्रू को रोलअप के जरिए हराया था। हालांकि, मैकइंटायर ने मुकाबले के बाद उसो पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। रोमन को अपने भाई पर हमला होना शायद ही पसंद आया होगा। यही कारण है रेंस रिटर्न के बाद ब्लू ब्रांड में स्कॉटिश वॉरियर पर अटैक करके उन्हें सबक सिखा सकते हैं। इसके अलावा संभव यह भी है कि रोमन रेंस, ड्रू मैकइंटायर को Elimination Chamber मैच जीतने से रोककर अपने भाई का बदला ले सकते हैं।
2- WWE दिग्गज रोमन रेंस Elimination Chamber में सैमी ज़ेन की केविन ओवेंस के हाथों हालत खराब होने से बचा सकते हैं
रोमन रेंस के साथी सैमी ज़ेन ने Elimination Chamber में केविन ओवेंस के खिलाफ मैच लड़ने के लिए हामी भर दी है। देखा जाए तो सैमी अभी भी चोटिल हैं। यही कारण है कि WWE ने ज़ेन का केविन के खिलाफ Unsanctioned मैच बुक कर दिया था ताकि इस मुकाबले के दौरान ब्लडलाइन मेंबर को बड़ा नुकसान होने पर इसकी जिम्मेदारी उनके ऊपर नहीं आए। हालांकि, रोमन रेंस उनके साथी सैमी ज़ेन को गंभीर रूप से चोटिल होते हुए नहीं देखना चाहेंगे। यही कारण है रोमन Elimination Chamber इवेंट में Unsanctioned मैच में दखल देकर सैमी की केविन के हाथों हालत खराब होने से बचा सकते हैं और उन्हें जीत भी दिला सकते हैं।
1- रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद गुंथर-जे उसो स्टोरीलाइन को रोचक बना सकते हैं
रोमन रेंस के भाई जे उसो ने Royal Rumble मैच जीतने के बाद WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का फैसला किया था। देखा जाए तो जे और रिंग जनरल के बीच पहले भी तीन मैच देखने को मिल चुके हैं। यही कारण है कि फैंस इस फिउड में उतनी दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। हालांकि, मेन इवेंट जे को पहली बार WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। रोमन रेंस अपने भाई की इस खास स्टोरीलाइन को शायद ही बर्बाद होने देना चाहेंगे। यही कारण है कि रोमन वापसी के बाद कुछ समय के लिए इस कहानी में शामिल होकर गुंथर vs जे उसो मैच का रोमांच कई गुना बढ़ा सकते हैं।