Things Roman Reigns Should Do: रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए WWE Survivor Series 2024 काफी बेहतरीन साबित हुआ। बता दें, रोमन की टीम इस इवेंट में हुए मेंस WarGames मैच में नए ब्लडलाइन को हराने में कामयाब रही। असली ब्लडलाइन की जीत में सीएम पंक (CM Punk) ने भी अहम भूमिका निभाई। रेंस Survivor Series के बाद भी मोमेंटम जारी रखना चाहेंगे। यही कारण है कि इस प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद उन्हें कुछ बड़े कदम उठाने चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो रोमन रेंस को WWE Survivor Series 2024 के बाद जरूर करनी चाहिए।
3- रोमन रेंस को WWE में पॉल हेमन से सीएम पंक को दिए फेवर के बारे में पूछना चाहिए
पॉल हेमन ने सीएम पंक को कोई फेवर दिया था इसलिए वो Survivor Series में रोमन रेंस की टीम की तरफ से मेंस WarGames मैच लड़ने को तैयार हुए। इसका खुलासा SmackDown के आखिरी एपिसोड में हुआ था। उस वक्त पॉल ने रोमन को इस फेवर के बारे में बताने से इंकार कर दिया था।
संभव है कि पंक ने हेमन से कोई ऐसा फेवर मांगा होगा जो कि रेंस के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। यही कारण है कि रोमन रेंस को Survivor Series के बाद सबसे पहले पॉल हेमन को इस फेवर के बारे में खुलासा करने के लिए कहना चाहिए। अगर यह रेंस के खिलाफ होता है तो वो सीएम पंक के साथ-साथ हेमन के खिलाफ भी एक्शन ले सकते हैं।
2- WWE में रोमन रेंस को सोलो सिकोआ से उला फाला हासिल करके एकमात्र ट्राइबल चीफ बनना चाहिए
रोमन रेंस WWE में असली ब्लडलाइन को इक्ट्ठा कर चुके हैं। यही नहीं, रोमन के ग्रुप ने WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम को हराकर असली ब्लडलाइन को बेहतर साबित कर दिया है। हालांकि, रेंस को अभी भी WWE में एक बड़ी चीज हासिल करना बाकी है।
देखा जाए तो उला फाला रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ कैरेक्टर का अहम हिस्सा था। हालांकि, यह माला मौजूदा समय में सोलो सिकोआ के पास है। यही कारण है कि वो SmackDown में ट्राइबल चीफ बने हुए हैं। रोमन को अब ब्लू ब्रांड में सोलो से अपना उला फाला हासिल करके अनडिस्प्यूटेड ट्राइबल चीफ बनना चाहिए।
1- रोमन रेंस को WWE Survivor Series 2024 के बाद असली ब्लडलाइन में नए मेंबर का डेब्यू कराना चाहिए
रोमन रेंस की टीम Survivor Series में मेंस WarGames मैच जरूर जीत गई लेकिन इस मुकाबले के दौरान जिमी उसो चोटिल हो गए। संभव है कि मेंस WarGames मैच में सोलो सिकोआ की टीम से लड़ने वाले ब्रॉन्सन रीड Raw वापस लौट सकते हैं। हालांकि, नया ब्लडलाइन जरूर उनकी हार का रोमन रेंस के ग्रुप से बदला लेना चाहेंगे।
देखा जाए तो जिमी उसो के चोटिल होने की वजह से रोमन रेंस के असली ब्लडलाइन में केवल 3 सुपरस्टार्स रह गए हैं। सोलो सिकोआ नंबर्स गेम का फायदा उठाकर रोमन, जिमी उसो और सैमी ज़ेन की हालत खराब करना चाहेगी। इस चीज से बचने के लिए रेंस को Survivor Series के बाद अपने ग्रुप में नए मेंबर का डेब्यू कराना चाहिए।