3 चीजें जो Roman Reigns को WWE Survivor Series में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच के दौरान जरूर करनी चाहिए

WWE
WWE Survivor Series में रोमन रेंस के ऊपर होंगी सभी की नज़रें (Photo: WWE.com)

Things Roman Reigns Should Do WarGames Match: WWE Survivor Series 2024 में नई और असली ब्लडलाइन के बीच तगड़ा WarGames मैच होने वाला है। इस मुकाबले को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। WWE यूनिवर्स को 5 ऑन 5 WarGames मैच देखने को मिलेगा तो मजा आना पक्का है। हाल ही में Crown Jewel इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज़ को हार का सामना करना पड़ा था। वहां पर कई चीजों में आपसी सहमति देखने को नहीं मिली थी। रेंस को अब आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में कई चीजें सोच-समझकर करनी होंगी। इस आर्टिकल में हम उन 3 चीजों के बारे में बात करेंगे जो रोमन को Survivor Series में होने वाले मैच के दौरान जरूर करनी चाहिए।

Ad

#3 WWE Survivor Series 2024 में रोमन रेंस को अपने साथियों के साथ तालमेल रखना चाहिए

Ad

रोमन रेंस की टीम में द उसोज़ (जे और जिमी उसो) और सैमी ज़ेन रहेंगे। बहुत जल्द 5वें सदस्य का खुलासा भी हो जाएगा। असली ब्लडलाइन का रीयूनियन काफी अनबन के बाद हुआ है। Crown Jewel में आपने देखा होगा कि शुरूआत में जे उसो ने रोमन को टैग ही नहीं दिया। ऐसा लगता है कि अभी भी मनमुटाव इन सभी के बीच है।

अच्छी बात ये है कि इन सभी चीजों के बावजूद नई ब्लडलाइन को रोमन और उनके साथी हराना चाहते हैं। अगर इन्हें ये काम करना है तो फिर मैच के दौरान तालमेल बनाकर रखना होगा। खासतौर पर रोमन काफी अनुभवी हैं तो उन्हें इस चीज पर प्राथमिकता से ध्यान देना होगा। मुकाबले के दौरान अगर असली ब्लडलाइन में थोड़ा भी गड़बड़ी दिखी तो सोलो सिकोआ इसका फायदा तुरंत उठा लेंगे।

#2 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड के अटैक का जवाब देने से पीछे नहीं हटना चाहिए

youtube-cover
Ad

सोलो सिकोआ की टीम में अभी तक जेकब फाटू, टामा टोंगा और टांगा लोआ हैं। Raw के स्पॉइलर के अनुसार सैथ रॉलिंस के खिलाफ ब्रॉन्सन रीड की मदद सोलो और उनके साथी करेंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो सोलो की टीम में 5वें सदस्य के रूप में रीड की एंट्री हो सकती है। ऐसा हुआ तो फिर इस टीम में फाटू और रीड सबसे तगड़े सुपरस्टार होंगे।

WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस को अपना मुख्य टारगेट जेकब फाटू और ब्रॉन्सन रीड को बनाना चाहिए। ये दोनों अगर हमला करते हैं तो तगड़ा जवाब देना चाहिए। अगर रोमन ने ये काम कर दिया तो फिर असली ब्लडलाइन को जीत मिल सकती है।

#1 WWE Survivor Series 2024 के लिए रोमन रेंस को रखना होगा बैकअप

Ad

WarGames मैच के दौरान कई तरह की चीजें देखने को मिल सकती हैं। इसमें से एक मुख्य चीज चीटिंग है। नई ब्लडलाइन द्वारा ये काम किया जा सकता है। खासतौर पर सोलो सिकोआ और टांगा लोआ इस मामले में काफी माहिर हैं। पहले भी नई ब्लडलाइन द्वारा ये कार्य बहुत बार किया गया है।

रोमन रेंस को मैच के दौरान इस चीज पर खास ध्यान देने की जरूरत है। अगर नई ब्लडलाइन द्वारा चीटिंग की जाती है तो फिर रोमन को भी बैकअप रखना चाहिए। मैच के दौरान उन्हें पूरी तरह से सजग रहने की आवश्यकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications