Things Should Happen During Royal Rumble Build Up: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2025 है। कंपनी ने Royal Rumble के बिल्ड-अप की तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू कर दी है। जॉन सीना (John Cena), सीएम पंक, जे उसो और एलए नाइट जैसे सुपरस्टार्स ने मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने का ऐलान कर दिया है। इस इवेंट के लिए कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच भी बुक कर दिया गया है। अगर कंपनी को इस इवेंट के लिए हाइप क्रिएट करना है तो उन्हें शो के बिल्ड-अप के दौरान कुछ जबरदस्त चीजें बुक करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में Royal Rumble 2025 के बिल्ड-अप के दौरान जरूर होनी चाहिए।
3- जॉन सीना को WWE में जीत के लिए बुक करके Royal Rumble मैच से पहले मोमेंटम देना
जॉन सीना ने मेंस Royal Rumble 2025 मैच में हिस्सा लेने के साथ-साथ इसे जीतने का भी दावा किया है। ऐसा लग रहा है कि सीना को इस साल सचमुच मुकाबले का विजेता बनाया जा सकता है। हालांकि, जॉन को पिछले कई सालों से सिंगल्स स्टार के रूप में काफी बेकार बुकिंग दी गई है।
बता दें, सीनेशन लीडर ने 2018 के बाद से ही कोई सिंगल्स मैच नहीं जीता है। अगर WWE को जॉन सीना को मेंस Royal Rumble विजेता बनने के बड़े दावेदार के रूप में पेश करना है तो उन्हें इवेंट से पहले कुछ सिंगल्स मैचों में जीत के लिए बुक करके मोमेंटम देना चाहिए। यही नहीं, टीवी पर ब्रॉल होने की स्थिति में भी जॉन को ताकतवर दिखाना चाहिए।
2- WWE Royal Rumble 2025 के लिए गोल्डबर्ग vs गुंथर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक करना
Raw के Netflix प्रीमियर पर भी गुंथर को उनके वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का अगला चैलेंजर नहीं दिया गया। याद दिला दें, Bad Blood 2024 में रिंग जनरल की गोल्डबर्ग के साथ दुश्मनी की शुरूआत देखने को मिली थी। हालांकि, पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन इसके बाद से ही WWE टीवी से दूरी बनाए हुए हैं।
अब खबर है कि गोल्डबर्ग की Royal Rumble 2025 से ठीक पहले होने वाले Raw के आखिरी एपिसोड में वापसी हो सकती है। देखा जाए तो Bad Blood में दिग्गज का गुंथर के खिलाफ मैच टीज़ करने के बाद इसे टालना सही नहीं रहेगा। यही कारण है कि गोल्डबर्ग की 27 जनवरी को Raw के एपिसोड में वापसी की स्थिति में उनका Royal Rumble 2025 में रिंग जनरल के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर देना चाहिए।
1- WWE Royal Rumble 2025 से पहले रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर का कंफ्रंटेशन
रोमन रेंस ने WWE Raw के Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ को ट्राइबल कॉम्बैट मैच में हराकर उनसे अपना बदला ले लिया। अभी भी रोमन के सामने ड्रू मैकइंटायर नाम का खतरा मंडरा रहा है। देखा जाए तो ड्रू लंबे समय से सैमी ज़ेन और द उसोज़ पर हमला करते हुए आए हैं। मैकइंटायर को Raw के आखिरी एपिसोड में जे उसो के खिलाफ हार भी मिली थी।
स्कॉटिश वॉरियर इस हार के बाद गुस्से में होंगे और वो जल्द अपना बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर को बदला लेने के लिए बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स की जगह रोमन रेंस को कंफ्रंट करना चाहिए। इससे इस स्टोरीलाइन का रोमांच बढ़ेगा। यही नहीं, Royal Rumble के बिल्ड-अप के दौरान रोमन और ड्रू का कंफ्रंटेशन होने से इन दोनों के बीच Royal Rumble में मैच होने की भी संभावना काफी बढ़ जाएगी।