3 बड़ी चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Jey Uso, Jimmy Uso, Randy Orton, Kevin Owens, Bloodline,
WWE SmackDown में होगा रोमन रेंस और जे उसो का आमना-सामना? (Photo: WWE.com)

SmackDown Things Should Happen: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड होने की उम्मीद है। स्मैकडाउन (SmackDown) के लिए कुछ बड़े मैच बुक कर दिए गए हैं। साथ ही, ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) की अपीयरेंस भी कंफर्म कर दी गई है। उम्मीद है कि WWE इस शो में कुछ अच्छी चीज़ें बुक करके इसे धमाकेदार बनाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए।

Ad

3- WWE SmackDown में टोंगा ब्रदर्स के टैग टीम चैंपियनशिप के अगले चैलेंजर का खुलासा होना चाहिए

Ad

टामा टोंगा और टांगा लोआ ने 4 अक्टूबर को SmackDown में लैडर मैच में DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराकर टाइटल रिटेन किया था। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ये दोनों टीमें WWE टैग टीम चैंपियनशिप रीमैच चाहती थी। हालांकि, ब्लू ब्रांड के जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने उनकी मांग ठुकरा दी थी।

देखा जाए तो SmackDown के टैग टीम डिवीजन का रोमांच बनाए रखने के लिए नियमित रूप से टाइटल मैच कराना जरूरी है। यही कारण है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टोंगा ब्रदर्स के WWE टैग टीम चैंपियनशिप को नया चैलेंजर मिलना चाहिए। उम्मीद है कि ब्लडलाइन मेंबर्स का इस बार अपनी टक्कर की टीम से सामना कराया जाएगा।

2- WWE Crown Jewel के लिए रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच बुक होना चाहिए

Ad

WWE SmackDown में पिछले हफ्ते केविन ओवेंस ने रैंडी ऑर्टन पर बैकस्टेज अटैक करते हुए उन्हें धोखा दिया था। रैंडी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड से पहले केविन को धमकी दे चुके हैं। इस वजह से SmackDown में ऑर्टन और ओवेंस की दुश्मनी हिंसक तरीके से आगे बढ़ने की उम्मीद है।

इस स्थिति में कंपनी को Crown Jewel के लिए रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच बुक कर देना चाहिए। देखा जाए तो यह काफी धमाकेदार मुकाबला साबित हो सकता है। यह बात तो पक्की है कि केविन इस संभावित मुकाबले में रैंडी को हराने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और जमकर चीटिंग कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में जे उसो को आकर रोमन रेंस और जिमी उसो को कंफ्रंट करना चाहिए

Ad

जिमी उसो इस हफ्ते Raw में अपने भाई जे उसो से बात करने गए थे। हालांकि, मेन इवेंट जे ने 'नहीं' कहते हुए उनकी बात सुनने से इंकार कर दिया था। देखा जाए तो आईसी चैंपियन ने बिल्कुल सही नहीं किया और उन्हें कम-से-कम अपने भाई की बात सुननी चाहिए थी।

जे उसो को अपनी भूल सुधारते हुए SmackDown में आकर रोमन रेंस और जिमी उसो को कंफ्रंट करना चाहिए। इस स्थिति में फैंस के साथ-साथ रोमन और जिमी भी पूरी तरह चौंक जाएंगे। वहीं, मेन इवेंट जे को अपने भाईयों को कंफ्रंट करने के बाद अपने मन की भड़ास निकालनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications