3 चीजें जो WWE Bad Blood 2024 में Roman Reigns के टैग टीम मैच के दौरान नहीं होनी चाहिए

WWE में रोमन रेंस का मैच मतलब धमाल होता है (Photo: WWE.com)
WWE में रोमन रेंस का मैच मतलब धमाल होता है (Photo: WWE.com)

WWE Bad Blood 2024 Things Should Not Happen Roman Reigns Match: WWE बैड ब्लड (Bad Blood 2024) का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को होने वाला है। इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स एक टैग टीम के रूप में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू से मैच लड़ने वाले हैं। यह मैच शानदार होगा, इसमें किसी को शक नहीं है। इसके साथ ही यह मैच कई अन्य कारणों से भी चर्चा में हैं। यह रोमन का WrestleMania XL के बाद पहला मैच है और वह अपने पूर्व विरोधी के साथ मिलकर लड़ रहे हैं। आइए बताते हैं वह तीन चीजें जो WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस के टैग टीम मैच के दौरान नहीं होनी चाहिए।

#3 WWE Bad Blood 2024 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स को आपस में नहीं लड़ना चाहिए

रोमन रेंस और कोडी रोड्स एक टैग टीम के तौर पर Bad Blood में काम कर रहे हैं लेकिन इसके चलते दोनों के बीच में दुश्मनी खत्म नहीं हुई है। यह अब भी दूसरे से नाराजगी रखते हैं। भले ही दोनों ने उसे जाहिर नहीं किया है लेकिन कई बार बड़े पलों में सब अपना आपा खो बैठते हैं।

ऐसे में कहीं ऐसा ना हो कि साथ में काम करने के बजाय वह अपने टैग टीम पार्टनर को धोखा दे दें और उसपर हमला कर दें। इनके आपसी हमले का फायदा विरोधी उठा लेंगे। यह कोई सही कदम नहीं होगा क्योंकि यहां मौका मैच जीतने का है, ना कि आपस में लड़ने का, और इससे इन्हें बचना चाहिए।

#2 WWE Bad Blood 2024 में जेकब फाटू को सोलो सिकोआ को धोखा नहीं देना चाहिए

जेकब फाटू ने जब 21 जून 2024 को WWE में SmackDown ब्रांड में एंट्री की थी, तो वह उस समय तो सोलो सिकोआ के साथ थे। अब दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के दौरान ऐसे कई पल आए हैं, जिसके दौरान ऐसा लगा जैसे जेकब अभी सोलो को धोखा दे देंगे।

अगर कहीं जेकब ने यह कदम Bad Blood 2024 में उठा लिया, तो उससे फैंस को अच्छा लगेगा और विरोधियों को फायदा होगा, लेकिन बड़ा सवाल है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया होगा। यह बड़ी बात है क्योंकि यह मैच सोलो की ब्लडलाइन के लिए खास है और उसके हार का कारण जेकब नहीं बनना चाहेंगे। हालांकि, वो खुद ट्राइबल चीफ पद के लालच में ऐसा कर सकते हैं।

#1 WWE को यह मैच बेनतीजा नहीं खत्म करना चाहिए

एक बड़े मैच को देखने का कारण यह होता है कि इसमें किसी को पूरी तरह से जीत मिले और कोई क्लियर हार प्राप्त करे। ऐसा करके स्टोरी को बढ़ाया जा सकता है। अगर WWE ने यह सोचा कि यह मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म करना सही रहेगा, तो यह सोचना सही नहीं है।

फैंस चार धुरंधरों को एक साथ, रिंग में देखेंगे तो वह नतीजा चाहेंगे। अगर इसको गलत तरह से खत्म किया गया, तो उससे शो, मैच और परफॉर्मर्स पर बुरा असर पड़ेगा। WWE यह तो नहीं चाहेगी और अपने काम को वह कुछ इस तरह से पेश करेगी, जिससे आने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए उत्साह बढ़ सके।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now