Things The Rock Can Do: कुछ समय पहले तक WWE दिग्गज द रॉक (The Rock) के WrestleMania 41 मिस करने की संभावना लग रही थी। हालांकि, रॉक के इस हफ्ते SmackDown के जरिए WWE टीवी पर वापसी का ऐलान कर दिया गया है। इस वजह से फाइनल बॉस के इस साल WrestleMania में भी मैच लड़ने की संभावना बढ़ चुकी है। ट्रिपल एच (Triple H) ने संकेत दिए हैं कि द ग्रेट वन वापसी के बाद कुछ बड़ा कर सकते हैं। यही कारण है कि ब्लू ब्रांड के शो को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 धमाकेदार चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि द रॉक WWE SmackDown में वापसी के बाद कर सकते हैं।
3- WWE दिग्गज द रॉक SmackDown में वापसी के बाद WrestleMania 42 को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं
इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का आयोजन न्यू ऑरलियन्स में होने वाला है। अफवाहों की माने तो अगले साल WrestleMania का आयोजन न्यू ऑरलियन्स में कराया जाने वाला है। संभव है कि द रॉक वापसी के बाद बड़ा ऐलान करते हुए WrestleMania 42 के न्यू ऑरलियन्स में होने की खबर की पुष्टि कर सकते हैं। इसके साथ ही वो अगले साल इस इवेंट में लड़ने का ऐलान कर सकते हैं। इस ऐलान से फैंस को खुशी होगी लेकिन इसके साथ ही उन्हें इस बात का दुख हो सकता है कि रॉक इस साल WrestleMania में मैच नहीं लड़ेंगे।
2- WWE दिग्गज द रॉक वापसी के बाद जेकब फाटू को नए ब्लडलाइन का लीडर बना सकते हैं
WWE में मौजूदा समय में नए ब्लडलाइन में दरार आ चुकी है। पिछले हफ्ते इस फैक्शन के जेकब फाटू-सोलो सिकोआ के बीच टेंशन साफ देखने को मिली थी। संभव है कि द रॉक SmackDown में वापसी के बाद नए ब्लडलाइन के साथ सैगमेंट का हिस्सा बनकर इस ग्रुप में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। देखा जाए तो सोलो उला फाला हारने की वजह से नए ब्लडलाइन के लीडर बने रहना डिजर्व नहीं करते हैं। वहीं, जेकब लगातार ही बेहतरीन परफॉर्मेंस दे रहे हैं। यही कारण है कि रॉक रिटर्न के बाद फाटू को नए ब्लडलाइन का लीडर घोषित करके सिकोआ को उनका ऑर्डर मानने के लिए कह सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि सोलो हाई चीफ की बात मानते हैं या नहीं।
1- द रॉक WrestleMania 41 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच दिलाने का दावा कर सकते हैं
द रॉक ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस को अपना ट्राइबल चीफ माना था और शायद रॉक का रोमन से दुश्मनी करने का कोई इरादा नहीं है। बता दें, फाइनल बॉस पिछले साल काफी कोशिशों के बाद भी रेंस को WrestleMania में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने से नहीं रोक पाए थे। द रॉक को शायद इस चीज का मलाल आज भी होगा। देखा जाए तो रोमन रेंस, कोडी रोड्स से अपना वर्ल्ड टाइटल वापस हासिल करने के इरादे जाहिर कर चुके हैं। यही कारण है कि रॉक रिटर्न के बाद रोमन को कोडी के खिलाफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच दिलाने का दावा कर सकते हैं। इस स्थिति में रोड्स का फाइनल बॉस के प्रति गुस्सा फूट सकता है और ये दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन सकते हैं।