'सबकुछ बदल सकता है'- WWE में The Rock की वापसी पर Triple H की ललकार, हदें पार होने का ठोका दावा

WWE
द देम की आई खास प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Triple H Issues Statement The Rock Return: द रॉक (The Rock) ने WWE में अपनी वापसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। SmackDown के आगामी एपिसोड में वो आकर धमाल मचाने वाले हैं। उन्होंने कह दिया है कि वो इस बार द फाइनल बॉस के रूप में आएंगे। इसका मतलब आप समझ सकते हैं कि कोई ना कोई बड़ी घोषणा वो जरूर करेंगे। खैर ट्रिपल एच ने भी अब द रॉक को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने बयान जारी करते हुए हदें पार होने का दावा ठोक दिया है।

Ad

पिछले महीने Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में द रॉक ने आकर सभी को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कोडी रोड्स और रोमन रेंस की भी तारीफ की थी। फेस के रूप में वो दिखे थे। उन्हें देखकर सभी चौंक गए थे। यहां तक कि रोमन रेंस को उला फाला पहनाने भी रिंग में रॉक आए। उन्होंने पॉल हेमन से इस चीज के लिए विनती की थी। इसके बाद उन्होंने NXT के शो में भी एंट्री की थी।

द रॉक ने SmackDown में अपना वापसी का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। इस चीज की उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। उनकी घोषणा के बाद WWE ने ट्रिपल एच के बयान के साथ प्रेस रिलीज जारी की है। द गेम ने कहा,

जब द फाइनल बॉस इस समय में आते हैं तो फैंस को पता है कि कुछ भी संभव है। एक पल में सबकुछ बदल सकता है।
Ad

WWE SmackDown में द रॉक का अगला कदम क्या होगा?

SmackDown के शो में द रॉक आकर क्या करेंगे ये सबसे बड़ा सवाल है। ट्रिपल एच ने तो कह दिया है कि वो कुछ भी कर सकते हैं। उनके बयान को सुनकर फैंस की उत्सुकता भी बढ़ गई होगी। ब्लडलाइन की स्टोरी भी अब रोमांचक हो गई है। पिछले हफ्ते जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच अनबन हुई थी। हो सकता है कि इनकी स्टोरी में द ग्रेट वन शामिल हो जाएं। दोनों को समझाने की कोशिश वो कर सकते हैं। रोमन रेंस और कोडी रोड्स को लेकर भी द रॉक कोई बड़ी बात रख सकते हैं। दोनों के साथ ड्रीम मैच का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। कोई भी संभावना अब आगे जाकर बन सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications