Times Brock Lesnar tapped out: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बेहद ताकतवर हैं। उन्हें टैपआउट करवाना बहुत बड़ी बात है। समरस्लैम 2015 (SummerSlam 2015) में वह द अंडरटेकर के हाथों पासआउट हुए थे, लेकिन उन्होंने टैपआउट नहीं किया था। हालांकि वह इससे पहले तीन बार टैपआउट कर चुके हैं, जिनमें से दो बार तो एक ही रेसलर ने ऐसा किया था। वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि यह तीनों पल एक ही साल में हुए थे। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन मौके बताने वाले हैं जब WWE में ब्रॉक लैसनर को टैपआउट करके मैच में हार माननी पड़ी।
#3 2003 में हुए WWE SmackDown के दौरान ब्रॉक लैसनर ने टैपआउट किया है
2003 में WWE SmackDown के एक एपिसोड के दौरान कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर आयरन मैन मैच का हिस्सा थे। इस मैच के दौरान दोनों ही रेसलर्स ने दूसरे पर भारी पड़ने का पूरा प्रयास किया था। ब्रॉक को शुरूआत में कामयाबी मिली लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, कर्ट वापसी करते रहे और फिर ऐसा भी पल आया जब एंकल लॉक के आगे ब्रॉक की एक ना चल पाई। वह ना सिर्फ इस सबमिशन मूव से बाहर आने का प्रयास करते हुए दर्द में दिखाई दिए बल्कि उनकी ताकत भी कमजोर पड़ने लगी। द बीस्ट इंकार्नेट ने आखिरकार टैपआउट कर दिया और कर्ट एंगल मैच जीतने में सफल रहे।
#2 WWE SummerSlam 2003 में कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को दोबारा टैपआउट करने पर मजबूर किया था
SummerSlam 2003 में ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल एक मैच का हिस्सा थे। यह मैच WWE चैंपियनशिप के लिए था और ब्रॉक इसको कर्ट से जीतने का प्रयास कर रहे थे। मैच के दौरान ऐसा लग रहा था जैसे ब्रॉक लैसनर कर्ट को पलक झपकते ही हरा देंगे लेकिन ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के एंकल लॉक ने वह कहर बरपाया कि ब्रॉक उसके आगे कुछ नहीं कर पाए। ब्रॉक की मदद के लिए विंस मैकमैहन भी थे और वह लगातार उनको समझाते रहे कि उन्हें अपनी ताकत से एंगल को झटकना है लेकिन द बीस्ट इंकार्नेट के लिए यह दर्द काफी था और वह टैपआउट कर बैठे थे।
#1 WWE Survivor Series 2003 में क्रिस बेनोइट ने ब्रॉक लैसनर को टैपआउट करवाया था
ब्रॉक लैसनर और कर्ट एंगल लगभग पूरे 2003 में मैच लड़ते हुए नजर आए थे। यह दोनों अपनी टीम्स बनाकर Survivor Series 2003 में एक ट्रेडिशनल Survivor Series मैच का हिस्सा थे। टीम एंगल में जहां कर्ट एंगल, क्रिस बेनोइट, जॉन सीना, हार्डकोर हॉली और JBL थे तो वहीं टीम लैसनर में ब्रॉक लैसनर, बिग शो, मैट मॉर्गन, नाथन जोन्स और ए-ट्रेन थे। इस मैच में एक पल आया जब क्रिस बेनोइट ने ब्रॉक लैसनर को क्रॉसफेस में जकड़ लिया था। इसके चलते ब्रॉक को टैपआउट करना पड़ा था।