WWE के मौजूदा 3 टॉप हील सुपरस्टार्स जो फ्यूचर में शानदार बेबीफेस बन सकते हैं

WWE
क्या इन WWE स्टार्स को फ्यूचर में मिलेगा बड़ा मौका? (Photo: WWE.com)

Heel Stars Who Will Be Incredible Babyfaces Future: WWE सुपरस्टार्स के कैरेक्टर्स में लगातार बदलाव होता रहता है। लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी द्वारा मौके पर बड़ा कदम उठाया जाता है। WWE में इस समय टॉप हील रेसलर्स जबरदस्त काम कर रहे हैं। कई ऐसे स्टार्स रहे हैं जिन्होंने पहले हील बनकर काम किया और फिर फेस के रूप में फैंस के पंसदीदा बन गए। इस आर्टिकल में हम उन तीन टॉप हील स्टार्स की बात करेंगे जो फ्यूचर में शानदार बेबीफेस बन सकते हैं।

Ad

#3 क्या WWE में ब्रॉन ब्रेकर के कैरेक्टर में होगा बदलाव?

Ad

ब्रॉन ब्रेकर इस समय फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। इस बात की गारंटी है कि वो खूब नाम कमाएंगे। वो भविष्य में सबसे महत्वपूर्ण बेबीफेस बनकर उभर सकते हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवाने के बाद ब्रेकर ने फेस टर्न लिया। इस दौरान फैंस ने उनका अच्छे अंदाज में स्वागत किया।

ब्रेकर ने पिछले हफ्ते फिर से हील टर्न ले लिया है लेकिन आने वाले समय में उनका बेबीफस रन जरूर देखने को मिलेगा। उन्होंने बहुत कम समय में रेड ब्रांड में अपना दबदबा बना लिया है। फैंस के बीच वो काफी लोकप्रिय हो गए हैं।

#2 WWE में टिफनी स्ट्रैटन कर सकती हैं कमाल

Ad

WWE में टिफनी स्ट्रैटन भी काफी लोकप्रिय हो गई हैं। हील के रूप में वो बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने इस साल WWE Money in the Bank ब्रीफकेस जीतकर अपना डंका बजाया। रिंग में किए गए शानदार काम के परिणामस्वरूप टिफनी को बेबीफेस प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।

नाया जैक्स और टिफनी के बीच चीजें अब समय नहीं चल रही है। अगर टिफनी ने मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन के ऊपर ब्रीफकेस कैश-इन कर दिया तो वो तुरंत सभी की फेवरेट बन सकती हैं। जितना अच्छा काम उन्होंने हील के रूप में किया है उतना ही वो फेस बनकर भी कर सकती हैं।

#1 WWE में जेकब फाटू ने अभी तक अच्छा काम किया है

Ad

जेकब फाटू ने ब्लडलाइन में डेब्यू के बाद से काफी सफलता अर्जित की है। WWE ने भी उनकी बुकिंग सही तरह से अभी तक की है। फाटू अपने जबरदस्त काम से फैंस के बीच छा गए हैं। उन्हें आगे जाकर बेबीफेस के रूप में अपनी क्षमता दिखाने का मौका भी मिलेगा।

अभी तक फाटू ने WWE यूनिवर्स को अपनी करिश्माई ताकत की झलक दिखाई है। जैसे-जैसे समय बितेगा वैसे-वैसे फैंस उन्हें चीयर भी करेंगे। उनमें टॉप बेबीफेस बनने की पूरी काबिलियत है। बहुत जल्द उनके रूप में बदलाव होता हुआ दिख सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications