Ways Roman Reigns Eliminate Fans Can Be Angry: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) 2025 के Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाले हैं। वो इस मैच में जीत के बड़े दावेदार हैं। रोमन के अलावा मैच में कई स्टार्स हैं। फैंस को असली ट्राइबल चीफ से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर वो नहीं भी जीते, तो सभी चाहेंगे कि उनकी भविष्य के लिए स्टोरी यहां से सेटअप हो। अगर कोई भी रोमन को बाहर करता है, तो यह बड़ी बात होगी लेकिन कुछ तरीके हैं, जिनसे उनका बाहर होना किसी को पसंद नहीं आएगा। इस आर्टिकल में हम 3 तरीकों के बारे में बात करेंगे, जिनसे रोमन रेंस के 2025 Royal Rumble मैच से एलिमिनेट होने पर फैंस का गुस्सा फूटेगा।
3- WWE दिग्गज द रॉक का 2025 Royal Rumble मैच का हिस्सा बने बिना रोमन रेंस को एलिमिनेट करना
WWE दिग्गज द रॉक और रोमन रेंस के बीच रिश्ते अभी अच्छे हैं। इसके साथ ही रॉक ने कोडी रोड्स से भी अपनी दुश्मनी को लगभग खत्म कर लिया है। हालांकि, फैंस इन दोनों को ही ग्रेट वन के खिलाफ लड़ते हुए देखना चाहते हैं। Royal Rumble द्वारा मैच की नींव रखी जा सकती है। द रॉक अगर मैच में एंट्री करते हैं और रोमन को खुद के दम पर बाहर करते हैं, तो यह शानदार चीज होगी।
दूसरी ओर अगर द रॉक मैच में ऑफिशियल तौर पर एंट्री किए बिना आते हैं और रोमन को बाहर करके दुश्मनी शुरू करते हैं, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा। रोमन का इस तरह का एलिमिनेशन उनकी पूरी मेहनत को बर्बाद कर सकता है। इसी वजह से फाइनल बॉस को अगर रोमन से दुश्मनी शुरू करनी है, तो सही तरीका अपनाना होगा।
3- किसी WWE स्टार का एलिमिनेट होने के बाद रिंग में आकर रोमन रेंस को Royal Rumble से बाहर करना
WWE इतिहास में कई बार देखा गया है कि Royal Rumble मैच द्वारा फ्यूचर की स्टोरी को सेटअप किया जाता है। इसी बीच कुछ स्टार्स रंबल मुकाबले को बहुत महत्व देते हैं लेकिन जब वो एलिमिनेट हो जाते हैं, तो उनका गुस्सा फूटता है। इसी वजह से काफी बार स्टार्स एलिमिनेट होने के बावजूद रिंग में आते हैं और उन्हें बाहर करने वाले रेसलर को भी एलिमिनेट कर देते हैं।
पिछले साल कैरियन क्रॉस एलिमिनेट होने के बाद बॉबी लैश्ले के भी Royal Rumble मैच से बाहर होने का कारण बने थे। रोमन रेंस को ज्यादातर रोस्टर पसंद नहीं करता है। मैच में उनसे नफरत करने वाले कई स्टार हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर या सैथ रॉलिंस को रेंस मैच से बाहर करते हैं, तो फिर वो गुस्से में रिंग में दोबारा आकर रोमन को भी एलिमिनेट कर सकते हैं। हालांकि, अगर ऐसा हुआ, तो असली ट्राइबल चीफ के फैंस का गुस्सा फूटेगा।
1- WWE दिग्गज पॉल हेमन का 2025 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को फेवर के चलते धोखा देना
WWE दिग्गज पॉल हेमन को अभी एक फेवर सीएम पंक को देना है। पंक ने अपने पिछले कुछ प्रोमो में फेवर के बारे में बात की है और यह भी बताया कि वो इसका उपयोग Royal Rumble में कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही इवेंट में देखने को मिल सकता है। अगर रोमन रेंस और सीएम पंक अंत में बचे रहे, तो फिर पॉल पर सभी की नज़र होगी। पॉल हेमन इसी बीच रोमन रेंस को फेवर के चलते धोखा दे सकते हैं और इसी का फायदा उठाकर सीएम पंक अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
वो करियर में पहली बार Royal Rumble मैच जीत सकते हैं। ऐसा करने से वो WrestleMania मेन इवेंट की ओर बढ़ जाएंगे, वहीं पॉल से उनका फेवर पूरा हो जाएगा। हालांकि, फैंस को यह चीज पसंद नहीं आएगी, क्योंकि रोमन का इस तरह से बाहर होना पंक की कायरता को दिखाएगा। असली ट्राइबल चीफ का ऐसा एलिमिनेशन नहीं होना चाहिए।