Roman Reigns को लेकर 3 गलत फैसले जो WWE दिग्गज Triple H ने 2024 में लिए हैं

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर इस साल कुछ गलत फैसले लिए गए हैं (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर इस साल कुछ गलत फैसले लिए गए हैं (Photo: WWE.com)

Wrong Decisions Made Triple H Regarding Roman Reigns: WWE के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा है। रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस साल कुछ बड़े मैच लड़े हैं और वो मौजूदा समय के सबसे चर्चित स्टार हैं। WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच (Triple H) ने उन्हें लेकर इस साल कई फैसले लिए, जो बेहतरीन रहे लेकिन उनके कुछ निर्णय फैंस के बीच आलोचना का विषय बने। इस आर्टिकल में हम ट्रिपल एच द्वारा रोमन रेंस को लेकर 2024 में लिए गए 3 फैसले के बारे में बात करेंगे, जो गलत साबित हुए।

Ad

3- रोमन रेंस का द रॉक के साथ WWE WrestleMania XL में ड्रीम मैच का मौका गंवाना

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का हर कोई सालों से इंतजार कर रहा है। साल 2024 की शुरुआत के साथ ही रॉक ने वापसी करते हुए रोमन के साथ मैच के संकेत दे दिए थे। रॉक और रोमन का Royal Rumble के बाद कंफ्रंटेशन भी हुआ और मैच के संकेत मिले। इसी बीच कोडी रोड्स और रोमन के मैच की मांग हुई और ट्रिपल एच ने अपने प्लान में बदलाव किया।

उन्होंने रोमन रेंस और द रॉक के मैच के प्लान को कैंसिल कर दिया। इसी कारण हमें ग्रेट वन और असली ट्राइबल चीफ बतौर टैग टीम काम करते हुए नज़र आए। रॉक WrestleMania के बाद Raw में नज़र आए और फिर ब्रेक पर चले गए। अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है और उनके रिटर्न के समय को लेकर कोई पक्की खबर भी नहीं है। इसी वजह से लगता है कि रोमन और रॉक का मैच WrestleMania में करा देना चाहिए था। मौजूदा स्टोरीलाइन के हिसाब से इस मुकाबले के चांस बेहद कम लग रहे हैं।

2- रोमन रेंस और पॉल हेमन को WWE में अभी तक साथ नहीं लाना

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस की सफलता के पीछे पॉल हेमन का बड़ा हाथ है। रेंस को अब अकेले देखना एकदम अजीब लगता है। हेमन, नए ब्लडलाइन द्वारा खुद पर हुए हमले के बाद से नज़र नहीं आए हैं। जब रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी की थी, तो पॉल उनके साथ नहीं थे। लगा कि हेमन SmackDown के सीजन प्रीमियर में रोमन की वापसी में उनके साथ होंगे लेकिन ऐसा भी कुछ देखने को नहीं मिला।

पॉल हेमन एक शानदार मैनेजर हैं और वो अपने एक्सप्रेशन या माइक स्किल्स द्वारा स्टोरीलाइन में अलग ही तरह का प्रभाव छोड़ देते हैं। इसके बावजूद हेमन को अभी तक ट्रिपल एच ने रोमन रेंस के साथ नहीं जोड़ा है। यह एक खराब फैसला है क्योंकि Hall of Famer के कारण स्टोरीलाइन जरूर बेहतर होगी और कुल मिलाकर यह चीज़ WWE को ही फायदा कराती। देखना होगा कि रोमन और पॉल कब साथ आते हैं।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस का कोडी रोड्स के साथ टैग टीम मैच बुक करना

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के पिछले दो साल में सबसे बड़े दुश्मन कोडी रोड्स रहे हैं। रोड्स ने कई बार कहा कि वो ब्लडलाइन को खत्म करना चाहते हैं। इस चीज़ में उन्हें अपने कुछ दोस्तों का साथ भी मिला। उन्होंने ब्लडलाइन में लगातार दरार लाने का भी प्रयास किया और जब इस फैक्शन के सदस्य अलग हो गए, तो रोड्स ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ने के बजाय रोमन रेंस का साथ देने का फैसला किया। यह चीज़ फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई।

रोमन रेंस के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत कोडी रोड्स ने किया था। फैंस उनके बीच फिर से मैच देखने की उम्मीद लगा रहे थे लेकिन अचानक उनका टैग टीम के तौर पर साथ आना खराब रहा। ट्रिपल एच ने इस फैसले के मामले में गलती की। रोमन का अगर टैग टीम मैच बुक करना ही था, तो इसके लिए जिमी उसो बेहतरीन विकल्प होते। वो परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें भी सोलो से बदला लेना है। हालांकि, WWE ने उनकी वापसी नहीं कराते हुए कोडी को रोमन के साथ बुक कर दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications