Legend May Not Come Out Retirement: WWE में अब तक कई सारे स्टार्स नज़र आ चुके हैं और इसमें से कुछ बड़ा नाम बनाने में सफल हुए हैं। एक समय बाद सुपरस्टार्स को रिटायरमेंट लेना पड़ता है। ऐसे कई रेसलर्स हैं, जो रिटायरमेंट से बाहर आकर रिंग में नज़र आ चुके हैं। ऐज (Edge) और क्रिश्चियन केज (Christian Cage) उनमें से कुछ रेसलर्स हैं। इसी बीच कुछ ऐसे भी दिग्गज हैं, जिनकी रिंग में वापसी अब संभव नहीं लग रही है। इस आर्टिकल में हम 3 दिग्गज के बारे में बात करेंगे, जिनका रिटायरमेंट से बाहर आना मुश्किल नहीं, नामुमकिन है। 3- WWE दिग्गज कर्ट एंगल शारीरिक तौर पर रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए फिट नहीं हैं View this post on Instagram Instagram Postकर्ट एंगल ने WrestleMania 35 में अपना आखिरी मैच लड़ा था। बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हार मिलने के बाद एंगल इन-रिंग एक्शन से रिटायर हो गए। इसके बाद कई मौकों पर एंगल ने रिंग में वापसी की इच्छा जताई। इन सभी चीज़ों के बावजूद पिछले कुछ समय से वो इस संभावना से मुकरते हुए नज़र आए हैं। इसका बड़ा कारण उनका शारीरिक स्वास्थ्य है। कर्ट एंगल से हाल ही में रिटायरमेंट से बाहर आने और जॉन सीना से लड़ने की संभावना पर सवाल किया गया था। एंगल ने बताया था कि वो ऐसा करना चाहते हैं लेकिन शरीर उनका साथ नहीं देने वाला है। एंगल ने कहा था कि वो बम्प नहीं ले सकते हैं और यही उनकी रिंग में वापसी नहीं करने का कारण है। ऐसे में कर्ट का आने वाले समय में रिटायरमेंट से बाहर आना मुश्किल नहीं, बल्कि नामुमकिन लग रहा है। 2- WWE दिग्गज बतिस्ता ने रिटायरमेंट से बाहर आने से इंकार कर दिया है View this post on Instagram Instagram Postबतिस्ता को WWE इतिहास के सबसे डॉमिनेंट और जबरदस्त स्टार्स में गिना जाता है। वो काफी सालों से हॉलीवुड का हिस्सा बने हुए हैं। बतिस्ता ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था। इस मैच में द गेम ने बड़ी जीत दर्ज की थी और इसके बाद बतिस्ता ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बतिस्ता जबरदस्त शेप में रहते हैं और इसी वजह से कई बार उनसे रिटायरमेंट से बाहर आकर एक और मैच लड़ने के बारे में सवाल किया जाता है। बतिस्ता ने कई बार कहा कि वो रिटायरमेंट से बाहर नहीं आना चाहते हैं। इन सभी चीज़ों के बीच उनका हालिया इंटरव्यू काफी चर्चा का विषय बना था। इसमें दिग्गज ने बताया था कि उनका रिटायरमेंट परफेक्ट रहा था और वो जिसके खिलाफ आखिरी मैच लड़ना चाहते थे, उससे ही उनकी भिड़ंत हुई। इसी वजह से अब वो रिंग में वापस आकर उस खास पल को खराब नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में दिग्गज की रिंग में वापसी की संभावना ना के बराबर है। 1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच की रिंग में वापसी असंभव है View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज ट्रिपल एच ने रेसलिंग रिंग में काफी सालों तक काम करके फैंस का मनोरंजन किया। इसी बीच द गेम को दिल में समस्या थी और इसी वजह से उन्हें 2021 में सर्जरी करानी पड़ी। ट्रिपल एच को अब रेसलिंग करने की अनुमति नहीं है। वो किसी तरह का जोखिम नहीं उठा सकते हैं क्योकि इससे उनके जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है। ट्रिपल एच ने खुद इस बारे में बताया था और रिंग में उनकी वापसी की उम्मीद को नकार दिया था। द गेम ने इसी वजह से WrestleMania 38 की नाईट 2 की शुरुआत में आकर रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अब दिग्गज की रिंग में वापसी मुश्किल नहीं बल्कि नामुमकिन है। वैसे भी ट्रिपल एच क्रिएटिव हेड बन चुके हैं और उन्हें अन्य चीज़ों में ध्यान देना है।