"यह नहीं होने वाला"- WWE दिग्गज का रिंग में वापसी को लेकर बयान, करियर का हुआ दुखद अंत?

Ujjaval
WWE दिग्गज ने भविष्य पर दिया अपडेट (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ने भविष्य पर दिया अपडेट (Photo: WWE.com)

Kurt Angle Not Want Return Ring: WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) को इतिहास के सबसे अच्छे रेसलर्स में गिना जाता है। वो कुछ सालों पहले रिटायर हो गए थे और इसके बाद से फैंस उनकी दोबारा रिंग में वापसी की उम्मीद लगा रहे हैं। एंगल ने खुद कई बार इसकी इच्छा जताई थी लेकिन अब उन्होंने अपने हालिया बयान द्वारा फैंस को बेहद बुरी खबर दी है।

K&S WrestleFest शो में कर्ट एंगल नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने रिंग में अपनी वापसी की संभावना पर बात की। उन्होंने क्लियर कर दिया कि वो मैच लड़ने के लिए वापसी नहीं करने वाले हैं। उन्होंने शायद अपनी चोटों के कारण ऐसा फैसला किया है। इसी बीच उन्होंने कहा कि वो चैड गेबल के फैक्शन अमेरिकन मेड को मैनेजर करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा,

“अगर पैसे सही होंगे, तो (मैं फैक्शन मैनेज करने के लिए आ सकता हूं।) स्पॉट का भी अहम किरदार होता है। मुझे लगता है कि जिस तरह से चैड गेबल और उनकी गैंग है, मेरे हिसाब से यह (उन्हें मैनेज करने का) आईडिया बढ़िया रहेगा। मुझे यह काम करने में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर आप मुझसे रेसलिंग मैच के बारे में सवाल करेंगे, तो फिर यह नहीं होने वाला है। मैं बंप्स जरूर ले सकता हूं।"

WWE में कर्ट एंगल का रिटायरमेंट मैच कब आया था?

कर्ट एंगल का रेसलिंग करियर काफी शानदार रहा। वो TNA और WWE दोनों में बेहद सफल हुए। अपने करियर के आखिरी कुछ सालों में उन्होंने WWE में जनरल मैनेजर का काम किया। बाद में उन्होंने कुछ मैच भी लड़े और फिर रिटायरमेंट टूर का ऐलान किया। इसी बीच एंगल ने कई दिग्गजों का सामना किया और WrestleMania 35 में उनका आखिरी मैच आया।

यहां उन्होंने बैरन कॉर्बिन का सामना किया। दोनों के बीच मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से बढ़िया था और यहां कॉर्बिन ने उन्हें हराकर जीत दर्ज की। इस हार के साथ एंगल के ऐतिहासिक रेसलिंग करियर का अंत देखने को मिल गया। एंगल अपने रिटायरमेंट से खुश नहीं थे और इसी वजह से वो वापस आना चाहते थे। हालांकि, इतनी चोट और सर्जरी के बाद उनकी वापसी होना नामुमकिन जैसा है। शायद उनके रेसलिंग करियर का दुखद अंत हो गया है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now