'मुझे 5 साल पहले ही रिटायर हो जाना चाहिए था'- WWE दिग्गज ने रेसलिंग के कारण शरीर पर पड़ने वाले असर पर दिया बयान

Pankaj
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Kurt Angle: 6 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने इस बार इंडस्ट्री में लंबे समय तक रेसलिंग करने के कारण उनके शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की।

एंगल का करियर प्रशंसा और चैंपियनशिप से भरा रहा, चाहे वह WWE में हों या इम्पैक्ट रेसलिंग में। हालांकि वो अपने पूरे करियर में चोटों से जूझते रहे और उन्हें कई बार सर्जरी की आवश्यकता पड़ी।

54 साल के हॉल ऑफ फेमर ने क्रिस वान व्लियट से इस बार खास बातचीत की। उन्होंने अपनी इंजरी के कारण शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया।

लगभग एक साल पहले मेरे घुटने रिप्लेस कर दिए गए थे, लगभग चार महीने पहले मेरी पीठ की सर्जरी हुई थी, मुझे अपना कंधा रिप्लेस करना पड़ा, और मेरी गर्दन की एक और सर्जरी अभी भी होने वाली है। वह मेरी गर्दन की चौथी सर्जरी होगी। मैंने वास्तव में भुगतान किया है जब तक मैंने रेसलिंग की, मैंने 20 साल तक amateur रेसलिंग की और फिर 20 साल तक प्रो रेसलिंग लड़ी। और पीछे मुड़कर देखने पर, कभी-कभी मुझे अफसोस होता है कि शायद मुझे पांच साल पहले ही रिटायर हो जाना चाहिए था।
क्योंकि आप जानते हैं, आपकी लाइफ में एक समय ऐसा आता है जब आप बड़े हो जाते हैं, और आप अपने बच्चों के साथ खेलना चाहते हैं। और यहां मेरी ये सर्जरी हो रही है, मैं वास्तव में उनके साथ कुछ नहीं कर सकता। मैं कर सकता हूं लेकिन उन्हें नहीं उठा सकता। मैं उनके साथ नहीं खेल सकता। मैं उनके साथ दौड़ नहीं सकता। इसलिए यह थोड़ा असंतुष्ट हो जाता है कि मैं वह पिता नहीं बन पा रहा हूं जो मैं बनना चाहता हूं।

youtube-cover

WWE WrestleMania 35 में लड़ा था Kurt Angle ने अंतिम मैच

2017 में कर्ट एंगल ने लंबे समय बाद WWE में वापसी की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ मुकाबले भी लड़े और फैंस का मनोरंजन किया। WrestleMania 33 के बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें मंडे नाइट Raw का मैनेजर बना दिया था।

Raw में कर्ट एंगल की जेसन जॉर्डन के साथ एक लंबी स्टोरी चली। उन्होंने WrestleMania 34 में रोंडा राउजी के साथ मिलकर मैच भी लड़ा था। WrestleMania 35 में एंगल ने बैरन कॉर्बिन के खिलाफ अपना अंतिम मैच लड़ा था। एंगल अब दोबारा रिंग में वापसी भी नहीं करना चाहते हैं। कई बार वो ये बात कह चुके हैं

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now