WWE Legends Biggest Age Gap With Their Wives: WWE सुपरस्टार्स का शेड्यूल काफी व्यस्त होता है। वो समय के साथ प्रोफेशनल और पर्सनल जिंदगी में तालमेल बैठाना सीख जाते हैं। कई सुपरस्टार्स कंपनी में ही अपना जीवनसाथी ढूढ़ लेते हैं। वहीं, कई रेसलर्स दूसरे प्रोफेशन के इंसान के साथ शादी करते हैं।अधिकतर सुपरस्टार्स हमउम्र या अपनी उम्र से कुछ साल छोटी महिला के साथ ही शादी करते हैं। वहीं, कई सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिनका अपनी पत्नियों के साथ उम्र में बड़ा गैप है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE दिग्गजों का जिक्र करने वाले हैं जिनका अपनी पत्नियों के साथ उम्र में 18 साल या उससे ज्यादा का अंतर है।3- WWE दिग्गज कर्ट एंगल अपनी वाइफ जियोवाना यनोटी के साथ लंबे समय से शादीशुदा हैं View this post on Instagram Instagram Postकर्ट एंगल को WWE इतिहास के महानतम सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। उन्होंने WrestleMania 35 में बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच लड़कर रिटायरमेंट ले लिया था। इस मुकाबले में दिग्गज को हार मिली थी। बता दें, कर्ट की वाइफ का नाम जियोवाना यनोटी है। ये दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे।जियोवाना की उम्र 37 साल है और वो एंगल से उम्र में 18 साल छोटी हैं। यनोटी, कर्ट एंगल की दूसरी वाइफ हैं। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट की पहली वाइफ का नाम कैरेन स्मेडली था। एंगल ने कैरेन से साल 1998 में शादी की थी। ये दोनों एक दशक तक साथ रहे थे। इसके बाद कर्ट ने स्मेडली से 2008 में तलाक लेकर उनके साथ अपने रिश्ते का अंत कर दिया था।2- ब्रेट हार्ट दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज ब्रेट हार्ट को रेसलिंग इंडस्ट्री में काफी सफलता मिली थी और वो अपने समय के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक थे। बता दें, ब्रेट ने अपने जीवन में तीन शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम जूली स्माडू था और ये दोनों 2002 में तलाक लेने से पहले 20 सालों तक साथ रहे थे। वहीं, हार्ट की दूसरी पत्नी का नाम सिंजिया रोटा था।ब्रेट हार्ट की तीसरी पत्नी स्टैफनी वाशिंगटन हैं। ब्रेट ने सिंजिया को 2007 में तलाक देने के 3 साल बाद 2010 में स्टैफनी के साथ शादी की थी। बता दें, 67 वर्षीय हार्ट की पत्नी उनसे उम्र में 26 साल छोटी हैं। देखा जाए तो यह इस शादीशुदा जोड़ी की उम्र में बहुत बड़ा अंतर है।1- हल्क होगन का WWE पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है View this post on Instagram Instagram Post2 बार के WWE हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन 1980 के दशक के सबसे लोकप्रिय रेसलर थे। उनका प्रोफेशनल रेसलिंग को लोकप्रिय बनाने में बहुत बड़ा हाथ रहा था। हल्क ने अपने जीवन में तीन शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम लिंडा क्लैरिज था और ये दोनों 2009 में तलाक लेने से पहले 26 सालों तक साथ रहे थे।वहीं, जेनिफर मैकडेनियल उनकी दूसरी पत्नी थी जिनके साथ उन्होंने 10 साल बिताने के बाद 2021 में तलाक ले लिया था। हल्क होगन की तीसरी पत्नी का नाम स्काई डेली है। 71 वर्षीय होगन की पत्नी उनसे उम्र में 26 साल छोटी हैं। बता दें, ये दोनों पिछले साल ही शादी के बंधन में बंधे थे।