Former & Current WWE Superstars Who Won Olympic Gold Medal: पैरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) के शुरू होने में कुछ समय बचा हुआ है, और ऐसे कई मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने ओलंपिक खेलों में पहले हिस्सा लिया हुआ है। इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिन्होंने इसमें गोल्ड मेडल जीता हुआ है। ऐसे कई हैं, जो अब भी कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट में हैं।
यह भले ही अभी रिंग में नजर नहीं आ रहे हैं लेकिन इन्होंने अपने काम से ओलिंपिक खेलों में झंडे गाड़े हैं। ऐसे में पैरिस ओलिंपिक खेलों से पहले आइए नजर डालते हैं उन तीन मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स पर जिन्होंने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता है।
#3 पूर्व WWE सुपरस्टार गेबल स्टीवसन ने कंपनी में आने से पहले ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता था
गेबल स्टीवसन ने WWE के साथ सितंबर 2021 में साइन करने से पहले 2020 में हुए समर ओलंपिक के फ्रीस्टाइल सेक्शन के 125 किलोग्राम वाले वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि थी।
उन्होंने अपने WWE करियर में सिर्फ इकलौता प्रीमियम लाइव इवेंट मैच WWE NXT The Great American Bash 2023 में लड़ा था, जहां उनके विरोधी बैरन कॉर्बिन को जीत मिली थी। वह NXT लाइव इवेंट्स का भी हिस्सा रहे थे। उन्हें 2024 में रिलीज कर दिया गया।
#2 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट टमायरा मेनसा-स्टॉक ने WWE के साथ 2023 में साइन किया था
गेबल स्टीवसन की तरह टमायरा मेनसा-स्टॉक भी फ्रीस्टाइल रेसलिंग करती हैं। इन्होंने 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान फ्रीस्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता था। वह ऐसा करने वाली पहली ब्लैक महिला थीं। 3 मई 2023 को कंपनी ने यह जानकारी प्रदान की थी कि टमायरा ने WWE के साथ साइन कर लिया है।
एक साल से भी अधिक समय के बाद टमायरा ने 5 जुलाई 2024 को हुए NXT Level Up एपिसोड में टायरा मे स्टील के नाम के साथ WWE इन रिंग डेब्यू किया था। यहां उनका मुकाबला व्रेन सिंक्लेयर के साथ हुआ था जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह आगे बढ़ती हैं और फैंस का मनोरंजन करती हैं।
#1 WWE हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने भी ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता हुआ है
1996 के समर ओलंपिक्स में एक टूटी हुई गर्दन के साथ मुकाबला लड़ने वाले कर्ट एंगल ने हर चुनौती को पार किया और आखिरकार 100 किलोग्राम वाले हैवीवेट कैटेगरी में ईरान के अब्बास जदीदी के खिलाफ जीतकर गोल्ड मेडल को अपने नाम किया। कर्ट ने इसके बाद WWE के साथ अगस्त 1998 में साइन किया और अपने प्रोफेशनल रेसलिंग करियर में कई दिग्गजों के साथ मुकाबला लड़ा।
कर्ट ने अपने WWE करियर में 11 बार किसी चैंपियनशिप को जीता है जिसमें चार बार WWE चैंपियनशिप, और एक-एक बार ही WCW चैंपियनशिप, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, यूरोपियन चैंपियनशिप, हार्डकोर चैंपियनशिप, यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। उन्हें 2017 में WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनाया गया था।