3 सुपरस्टार्स जो WWE रिंग के मुकाबले फिल्मों में ज्यादा सफल हो सकते हैं

Roman Reigns, CM Punk, WWE
रोमन रेंस और सीएम पंक एंट्री करते हुए (Photos: WWE.com)

WWE Stars Can Get More Success Films: WWE फैंस जानते हैं कि रेसलर्स भी एक तरफ जहां एक्शन कर रहे होते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वह अक्सर एक्टिंग भी कर रहे होते हैं। यह दोनों ही चीजें फिल्मों में भी लागू होती हैं और ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो फिल्मों में भी कामयाब रहे हैं। रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने जॉन सीना (John Cena) इसका सबसे ताजा उदाहरण हैं। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जो WWE रिंग के मुकाबले फिल्मों में ज्यादा सफल हो सकते हैं।

Ad

#3 रैंडी ऑर्टन WWE रिंग के साथ ही फिल्मों में भी जबरदस्त लगेंगे

Ad

रैंडी ऑर्टन ने अपने पूरे WWE करियर में हील के रूप में काम किया है। अगर वह इसी रूप में फिल्मों में जाएंगे तो यह फैंस को पसंद आएगा। ऑर्टन अगर चाहें, तो Backlash 2025 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन जॉन सीना से टाइटल मैच की तरह ही वह फिल्मों में हीरो से उसकी कीमती चीज छीनने की कोशिश करते हुए नजर आ सकते हैं। उनका हीरो को RKO देना या फिर उन्हें स्टूपिड कहना सबको पसंद आएगा। रैंडी अगर चाहें तो वहां पर एक फैन फेवरेट की तरह काम कर सकते हैं।

#2 रोमन रेंस WWE में प्रसिद्ध हैं और फिल्मों में तो वह कमाल कर सकते हैं

Ad

रोमन रेंस WWE के साथ ही फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। वह द रॉक के साथ फास्ट एंड फ्यूरियस: हॉब्स एंड शॉ नाम की फिल्म कर चुके हैं। यह सबको पसंद आई थी। अगर रोमन आज रेसलिंग को अलविदा कहकर फिल्मों का रूख कर लें, तो द रॉक और उनके बीच में एक ऐसा पल आ सकता है, जहां यह बात देखनी होगी कि कमाई के मामले में द फाइनल बॉस कौन है। रोमन और द रॉक के बीच एक मैच फैंस देखना चाहते हैं।

#1 सीएम पंक को WWE के बाहर भी पसंद किया जाता है

सीएम पंक का काम उन्हें फैंस का प्रिय बनाता है। WrestleMania 41 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपना ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ने वाले पंक अगर कभी फिल्मों का रूख करने का मन बनाते हैं तो उसको फैंस का अच्छा सपोर्ट मिलेगा। पंक अपनी स्ट्रेट ऐज वाली छवि के साथ फिल्मों में जाकर अच्छा काम करेंगे। उनके आने से फैंस को एक सीख मिलेगी और अगर वह किसी फिल्म में अपने विरोधी को GTS मूव हिट करेंगे, तो फैंस को यह बेहद पसंद आएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications