WrestleMania Story Finish: WWE को करीब एक महीने बाद WrestleMania 41 का आयोजन करना है। कंपनी ने ग्रैंडेस्ट शो का मैच कार्ड बिल्ड करना शुरू कर दिया है। यही नहीं, इस इवेंट के लिए जे उसो (Jey Uso) vs गुंथर (Gunther) का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी बुक कर दिया गया है। याद दिला दें, पिछले साल कोडी रोड्स ने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करते हुए अपनी कहानी खत्म की थी। मौजूदा समय में भी कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जिनकी WWE में कहानी अधूरी है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो WrestleMania 41 में अपनी कहानी खत्म कर सकते हैं।
3- क्या WWE WrestleMania 41 में शेमस करेंगे अपनी कहानी खत्म?
शेमस आईसी टाइटल जीतने के साथ ही WWE में ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे। पिछले कुछ सालों में केल्टिक वॉरियर को कई मौकों पर आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिल चुका है लेकिन उन्हें अभी तक केवल हार ही मिलती हुई आई है। बता दें, ब्रॉन ब्रेकर मौजूदा समय में आईसी चैंपियन बने हुए हैं। इस बात की संभावना है कि ब्रॉन को WrestleMania 41 में मल्टी-मैन मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना पड़ सकता है। शेमस भी इस संभावित मुकाबले में उनके लिए कई चैलेंजर्स में से एक हो सकते हैं। इसके बाद इस मैच में केल्टिक वॉरियर को अपने करियर में पहली बार आईसी चैंपियन बनने के लिए बुक करके उनकी कहानी खत्म की जा सकती है।
2- क्या जे उसो WWE WrestleMania 41 में रचेंगे इतिहास?
जे उसो को WrestleMania 41 में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। मेन इवेंट जे अपने करियर में आज तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए और उनके पिता रिकिशी भी यह टाइटल नहीं जीत पाए थे। देखा जाए तो ब्लडलाइन मेंबर का रिंग जनरल की बादशाहत खत्म करना आसान नहीं होगा। वैसे भी, इम्पीरियम लीडर पहले भी कुछ मौकों पर जे उसो को हरा चुके हैं। हालांकि, मेन इवेंट जे को मौजूदा समय में जबरदस्त पुश मिल रहा है और उनके पास क्राउड का सपोर्ट भी है। यही कारण है कि काफी संभावना है कि जे WrestleMania 41 में गुंथर को हराकर करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनते हुए अपनी कहानी खत्म कर सकते हैं।
1- क्या जॉन सीना WWE WrestleMania 41 में बनेंगे 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन?
जॉन सीना Royal Rumble हारने के बाद काफी निराश थे। सीना ने यह चीज साफ कर दी है कि वो WrestleMania 41 में 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। जॉन Elimination Chamber मुकाबले में शामिल हो चुके हैं और संभावना ज्यादा है है कि वो यह मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बना सकते हैं। देखा जाए तो जॉन सीना हर हाल में चैंपियन बनना चाहते हैं और यह उनका आखिरी WrestleMania भी होने वाला है। इस वजह से कोडी शायद ही इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से रोक पाएंगे।