3 बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2025 में अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

WWE, Jacob Fatu, Drew Mcintyre, Sami Zayn,
जेकब फाटू हार-जीत का रिकॉर्ड सुधार पाएंगे? (Photo: WWE.com)

WWE Stars Lost Most Matches: WWE के लिए साल 2025 की शुरूआत काफी अच्छी रही है और इस साल कंपनी में कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल चुकी हैं। देखा जाए तो 2025 में लगभग दो महीने खत्म हो चुके हैं और अधिकतर रेसलर्स को कई मैच लड़ने का मौका मिल चुका है। बता दें, कई बेहतरीन रेसलर्स के लिए 2025 अभी तक अच्छा गया है। हालांकि, इसके साथ ही इन सुपरस्टार्स को कई मुकाबलों में हार का सामना करना भी पड़ा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बेहतरीन WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें 2025 में अधिकतर मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।

Ad

3- WWE में ब्लडलाइन मेंबर सैमी ज़ेन के लिए अभी तक 2025 कुछ खास नहीं रहा है

Ad

सैमी ज़ेन WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक हैं और वो मौजूदा समय में ब्लडलाइन का हिस्सा बने हुए हैं। सैमी ने 13 जनवरी को Raw में द मिज़ को हराकर 2025 की धमाकेदार शुरूआत की थी। हालांकि, इसके बाद से ही ज़ेन को लगातार तीन मैचों में हार मिल चुकी है। बता दें, सैमी ज़ेन को 27 जनवरी को Raw में ड्रू मैकइंटायर जबकि 3 फरवरी को रेड ब्रांड में हुए Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में सीएम पंक के खिलाफ भी हार मिली थी। यही नहीं, सैमी 2025 Royal Rumble मैच भी जीत नहीं पाए। अब ज़ेन को Elimination Chamber इवेंट में Unsanctioned मैच में केविन ओवेंस का सामना करना है और देखना रोचक होगा कि ब्लडलाइन मेंबर इस मुकाबले में केविन को हरा पाते हैं या नहीं।

2- ड्रू मैकइंटायर को WWE में 2025 में कई हार मिल चुकी है

Ad

जे उसो ने Raw Netflix प्रीमियर पर ड्रू मैकइंटायर को पिन करके उन्हें 2025 की पहली हार दी थी। इसके अलावा ड्रू को इस साल सैथ रॉलिंस और जिमी उसो के खिलाफ सिंगल्स मैच में भी हार मिल चुकी है। साथ ही, मैकइंटायर 2025 Royal Rumble विजेता भी नहीं बन पाए। स्कॉटिश वॉरियर इस साल जरूर सैमी ज़ेन को हराने के अलावा ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Elimination Chamber मैच के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रहें। अब यह देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर इस साल अपने करियर में तीसरी बार Elimination Chamber विजेता बन पाते हैं या नहीं।

1- जेकब फाटू WWE में 2025 में अधिकतर मैच हार गए

जेकब फाटू को WWE डेब्यू के बाद से ही काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। यही नहीं, उन्हें अभी तक कोई पिन भी नहीं कर पाया है। हालांकि, सच्चाई यह भी है कि जेकब 2025 में अभी तक केवल 2 मैच जीत पाए हैं जबकि उन्हें 6 मुकाबलों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। फाटू ना केवल इस साल Royal Rumble विजेता बनने में नाकाम रहे बल्कि वो क्वालीफाइंग मैच हारकर Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाने से भी चूक गए। WWE ने जरूर जेकब फाटू को इस तरह हार दिलाई है कि जिससे वो कमजोर नहीं लगे। हालांकि, जेकब को लगातार हार देना उनके कैरेक्टर के लिए सही नहीं है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications