WWE Raw Results (3 February 2025): WWE Raw का इस हफ्ते Royal Rumble के बाद पहला एपिसोड देखने को मिला। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के अनिश्चितकाल के लिए बाहर होने का खुलासा हुआ। वहीं, मेन इवेंट में जबरदस्त मैच के बाद जिगरी दोस्त जानी दुश्मन बन गए। साथ ही, Royal Rumble विजेता जे उसो ने बड़ा ऐलान किया। इसके अलावा भी शो में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE Raw के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw में Royal Rumble विजेता जे उसो का सैगमेंट
- जे उसो ने प्रोमो देते हुए 15 साल पहले रेसलिंग बिजनेस का हिस्सा बनने और अपने जुड़वा भाई जिमी उसो के साथ फैमिली की लिगेसी बढ़ाने के बारे में बात की। साथ ही, ब्लडलाइन का हिस्सा बनने का भी जिक्र किया। जे ने कहा कि उन्हें पहले खुद के सिंगल्स स्टार बनने का भरोसा नहीं था लेकिन अब आत्मविश्वास आ चुका है। उन्होंने फैंस को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कहा कि वो उनकी वजह से ही Royal Rumble विजेता बन पाए। मेन इवेंट जे ने WrestleMania को मेन इवेंट करने का जिक्र किया और जल्द ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने उनके सैगमेंट में दखल दिया।
रिंग जनरल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर जे उसो के खिलाफ मैच लड़ने को लेकर उत्साहित नहीं थे और उन्होंने WrestleMania में जे के खिलाफ मैच लड़ने से इंकार कर दिया। गुंथर ने कहा कि उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मेन इवेंट जे को हराने का कोई फायदा नहीं होगा और अगर वो रोमन रेंस, सीएम पंक, जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स को हराते तो उनकी लिगेसी बेहतर होती। रिंग जनरल ने जे उसो का बुरा हाल करने की धमकी देते हुए उनकी जगह कोडी रोड्स को चुनने की सलाह दी। जब गुंथर जाने लगे तो जे ने उन्हें रोकते हुए ऐलान किया कि वो कोडी से बात करने SmackDown में जाने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने WrestleMania में वर्ल्ड चैंपियन बनने का दावा किया।
WWE Raw में पेंटा vs लुडविग काइजर
- पेंटा और लुडविग काइजर के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिला। लुडविग ने मैच में पूर्व AEW सुपरस्टार को कड़ी टक्कर दी और अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल करके मैच जीतने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। पेंटा ने भी काइजर को तगड़ी फाइट दी और उन्हें अंत में पेंटा ड्राइवर देकर पिन करते हुए सिंगल्स मैचों में विनिंग स्ट्रीक जारी रखी। मुकाबले के बाद पीट डन की एरीना में एंट्री हुई और लुडविग काइजर ने पेंटा का ध्यान डन की तरफ होने का फायदा उठाकर उनपर जबरदस्त हमला करके उनकी हालत खराब कर दी।
विजेता: पेंटा
- फिन बैलर ने बैकस्टेज जेडी मैकडॉना के चोटिल होने का जिम्मेदार डॉमिनिक मिस्टीरियो को ठहराया लेकिन जल्द ही लिव मॉर्गन उनके बचाव में आ गईं। लिव ने कहा कि वो और राकेल रॉड्रिगेज़ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ने वाली हैं। साथ ही, डॉमिनिक की वजह से फिन को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच मिलने का खुलासा किया।
WWE Raw में विमेंस Royal Rumble विनर शार्लेट फ्लेयर का सैगमेंट
- शार्लेट फ्लेयर ने प्रोमो देते हुए बताया कि पहले उन्हें बू से काफी फर्क पड़ता था। इसके साथ ही शार्लेट ने 2024 को उनके लिए काफी बेकार साल बताया और कहा कि इसने उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर तोड़ दिया था। फ्लेयर ने खुद को महानतम WWE स्टार बताया और वो फैंस को उन्हें बू करने के लिए कहने लगीं। क्वीन ने WrestleMania में जगह बनाने की बात कही और जल्द ही विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली ने उनके सैगमेंट में दखल दिया। इस दौरान इन दोनों ने WrestleMania में एक-दूसरे को हराने का जिक्र किया। रिया चाहती थीं कि शार्लेट फ्लेयर उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर मैच के लिए चैलेंज करें। शार्लेट ने कहा कि वो जल्दीबाजी नहीं करना चाहती और संकेत दिए कि वो WrestleMania में NXT विमेंस चैंपियन जूलिया या WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन को भी अपना प्रतिद्वंदी चुन सकती हैं। फ्लेयर ने रिया रिप्ली से अगले हफ्ते मिलने की बात कही। रिया ने अंत में एक बार फिर क्वीन को उन्हें प्रतिद्वंदी चुनने को कहा।
- सैमी ज़ेन ने बैकस्टेज इंटरव्यू में सीएम पंक के खिलाफ Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का जिक्र किया। जल्द ही, जे उसो ने आकर सफाई देनी चाही तो सैमी ने उन्हें खुश होकर बधाई दी। कैरियन क्रॉस ने सैमी को भड़काना चाहा लेकिन उन्होंने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया।
- इयो स्काई ने WrestleMania में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच टीज़ किया। जल्द ही, लिव मॉर्गन ने इयो पर अटैक किया। जब रिया उन्हें बचाने आईं तो लिव भाग गईं और रिप्ली पर राकेल रॉड्रिगेज़ ने अटैक कर दिया।
- अगले हफ्ते Raw में रे मिस्टीरियो vs लोगन पॉल Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच होगा।
WWE Raw में न्यू डे vs रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली
- न्यू डे का टैग टीम मैच में रे मिस्टीरियो-ड्रैगन ली से सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुए दिखाई दी और जल्द ही लोगन पॉल की एरीना में एंट्री हो गई। लोगन आने के बाद बेबीफेस टीम के लिए मुश्किलें खड़ी करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, पॉल ने अंत में रेफरी का ध्यान भटके होने का फायदा उठाकर रे मिस्टीरियो पर अटैक करके रिंग में भेज दिया। इसका फायदा उठाकर कोफी किंग्सटन ने रे को ट्रबल इन पैराडाइज देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
विजेता: न्यू डे
- माइकल कोल ने बुरी खबर देते हुए कहा कि रोमन रेंस अनिश्चितकाल तक ब्रेक पर रहने वाले हैं।
- सीएम पंक ने Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में सैमी ज़ेन को हराने की बात कही।
- अगले हफ्ते Raw के लिए बेली vs लायरा वैल्किरिया के विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच का ऐलान हुआ।
WWE Raw में इयो स्काई vs लिव मॉर्गन (विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- इयो स्काई और लिव मॉर्गन के बीच Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के लिए मुकाबला हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ और दोनों ही सुपरस्टार्स हार मानने को तैयार नहीं थीं। राकेल रॉड्रिगेज़ ने लिव को जीत दिलाने के लिए मैच में दखल देना शुरू किया। जल्द ही, रिया रिप्ली ने आकर राकेल को सबक सिखाया और इस दौरान उन्होंने मॉर्गन पर भी अटैक कर दिया। इस वजह से रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत करते हुए लिव मॉर्गन को विजेता घोषित कर दिया। इयो स्काई हार के बाद रिया के प्रति गुस्सा जाहिर करने के बाद वहां से चली गईं।
विजेता: लिव मॉर्गन
- बैकस्टेज अमेरिकन मेड ने वर्ल्ड टैग टीम चैंपियंस वॉर रेडर्स को कंफ्रंट किया। इस दौरान चैड गेबल ने क्रीड ब्रदर्स का वॉर रेडर्स के खिलाफ टाइटल मैच टीज़ किया।
- एडम पीयर्स ने एजे स्टाइल्स के Raw का हिस्सा बनने का ऐलान किया। आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने आकर एडम पीयर्स को कंफ्रंट किया और वो एडम के साथ उनके ऑफिस में बात करने गए।
WWE Raw में सैथ रॉलिंस का सैगमेंट
- सैथ रॉलिंस ने प्रोमो देते हुए जे उसो के Royal Rumble विनर बनने को लेकर खुशी जताई। इसके अलावा सैथ, सीएम पंक के Royal Rumble हारने और WrestleMania मेन इवेंट की हार मुश्किल होने को लेकर भी खुश दिखाई दिए। इसके बाद रॉलिंस ने रोमन रेंस को चोटिल करने का जिक्र करते हुए कहा कि रेंस WrestleMania से बाहर हो सकते हैं। साथ ही, सैथ ने कहा कि अगर वो रोमन की हालत खराब नहीं करते तो वो उनकी हालत खराब कर देते। इस दौरान द आर्किटेक्ट ने OTC के पार्ट टाइम शेड्यूल पर भी तंज कसा। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने खुद के Royal Rumble विजेता नहीं बन पाने का जिक्र करके कहा कि उनके पास अभी भी WrestleMania मेन इवेंट में जगह बनाने का मौका है और उन्होंने फिन बैलर के खिलाफ होने वाले Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच के बारे में बात की। जल्द ही, सैथ ने सीएम पंक vs सैमी ज़ेन के Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच को मेंशन करते हुए सैमी को बुलाया। इस दौरान रॉलिंस ने सैमी को पंक के खिलाफ भड़काते हुए हर हाल में क्वालीफाइंग मैच जीतने को कहा ताकि सीएम इस बार भी WrestleMania मेन इवेंट नहीं कर पाए। सैथ रॉलिंस के वहां से जाने से पहले उनका सीएम पंक के साथ कंफ्रंटेशन देखने को मिला।
WWE Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक vs सैमी ज़ेन (Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच)
- Raw के मेन इवेंट में सीएम पंक का Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में सैमी ज़ेन से सामना हुआ। यह धमाकेदार मैच साबित हुआ और एक्शन से भरपूर मुकाबला देखने को मिला। सैमी ने मुकाबले में अपना सबकुछ झोंक दिया और कुछ मौकों पर ऐसा लगा कि वो सीएम को हरा देंगे। इस मैच के अंतिम पलों में ज़ेन ने पंक को हैलुवा किक देना चाहा। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने सैमी ज़ेन को कंधे पर उठाकर उन्हें GTS मूव हिट करके Elimination Chamber मैच में जगह बना ली। मुकाबले के बाद केविन ओवेंस ने सैमी ज़ेन पर सरप्राइज अटैक करने के बाद उन्हें पैकेज पाइलड्राइवर हिट करके सभी को हक्का-बक्का कर दिया। इस चीज के जरिए केविन अपने जिगरी दोस्त सैमी के जानी दुश्मन बन गए हैं।