Royal Rumble 30Th Spot: WWE सुपरस्टार्स ने इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में एंट्री लेने का ऐलान कर दिया है। अभी तक रोमन रेंस (Roman Reigns), जॉन सीना समेत कई बड़े स्टार्स के इस साल मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने का खुलासा हो चुका है। इस मुकाबले में 30वां स्पॉट काफी खास होता है। सुपरस्टार्स आखिरी स्पॉट होने की वजह से 30वें नंबर पर ही एंट्री करना चाहते हैं ताकि उनके जीतने की संभावना बढ़ जाए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री नहीं करनी चाहिए।
3- सीएम पंक को WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री नहीं करनी चाहिए
सीएम पंक ने पिछले साल Royal Rumble मैच में 27वें नंबर पर एंट्री की थी और वो रनर अप रहे थे। संभव है कि पंक इस बार अपनी जीत की संभावना को बेहतर बनाने के लिए 30वें नंबर पर एंट्री करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, सीएम के इस नंबर पर एंट्री करके Royal Rumble विजेता बनने पर फैंस को ज्यादा खुशी नहीं होगी।
इससे अधिकतर फैंस को लगेगा कि Royal Rumble मुकाबले में ज्यादा समय बिताने वाले सुपरस्टार्स के साथ नाइंसाफी हुई है। इससे सीएम पंक की जीत फीकी पड़ जाएगी। इसके बजाए अगर पंक मैच में शुरूआत में एंट्री करके आखिर तक टिके रहते हैं और जीतने में कामयाब रहते हैं तो इससे उनकी पहली Royal Rumble जीत यादगार बन जाएगी।
2- जॉन सीना को WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करने की गलती नहीं करनी चाहिए
जॉन सीना Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करते हुए इसे जीतने का दावा कर चुके हैं। देखा जाए तो जॉन को पिछले कुछ सालों में कमजोर रेसलर के रूप में बुक किया गया है। यही कारण है कि सीना को 30वें नंबर पर एंट्री कराके उन्हें जीत दिलाना काफी बेकार ऑप्शन होगा।
इसके बजाए सीनेशन लीडर की मुकाबले में 3 शुरूआती स्पॉट पर एंट्री करानी चाहिए। इस स्थिति में जॉन सीना के पास ज्यादा-से-ज्यादा सुपरस्टार्स को डॉमिनेट करके उन्हें एलिमिनेट करने का मौका होगा। अगर जॉन ऐसा करने में कामयाब रहते हैं तो एक बार फिर उनकी ताकतवर रेसलर की छवि बन जाएगी। इसके बाद Royal Rumble विजेता बनने पर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बड़े दावेदार बन जाएंगे।
1- रोमन रेंस का WWE Royal Rumble 2025 मैच में 30वें नंबर पर एंट्री करना
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री का ऐलान कर चुके हैं। 2020 के बाद यह पहला मौका है जब रोमन Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लेने वाले हैं। यही कारण है कि फैंस इस चीज को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि, WWE यूनिवर्स को रेंस का इस मुकाबले में आखिर में शामिल होना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। फैंस यही चाहेंगे कि एकमात्र ट्राइबल चीफ मुकाबले में ज्यादा-से-ज्यादा समय बीता सकें। यही कारण है कि रोमन रेंस को Royal Rumble मैच में 30वें नंबर की जगह शुरूआती स्पॉट पर एंट्री करनी चाहिए।